BMW लेकर आ रही है अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिये इसके खास फीचर्स और कीमत

BMW उन चंद कंपनियों में से एक है जो परफॉरमेंस कारों के साथ-साथ परफॉरमेंस बाइक्स और स्कूटर्स भी बनाती है। अब कंपनी ने फैसला किया है कि वह 24 जुलाई को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करेगी। यह स्कूटर भारत में BMW 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस और मिनी कूपर S और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर का नाम BMW CE 04 है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के खास फीचर्स।

BMW लेकर आ रही है अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जान लीजिये इसके खास फीचर्स और कीमत

BMW CE 04: BMW उन चंद कंपनियों में से एक है जो परफॉरमेंस कारों के साथ-साथ परफॉरमेंस बाइक्स और स्कूटर्स भी बनाती है। BMW जल्द ही भारत में अपना प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लॉन्च करने जा रही है। BMW ने इस स्कूटर के लॉन्च के लिए 24 जुलाई की तारीख चुनी है। आपको बता दें कि 24 जुलाई को ही BMW भारत में अपनी 5 सीरीज सेडान का लॉन्ग व्हीलबेस और मिनी कूपर S और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कारों को भी लॉन्च करेगी। आइये जानते हैं कि BMW के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास होगा।

BMW CE 04 का डिजाईन

BMW CE 04 को सबसे पहले 2020 में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया था और फिलहाल यह स्कूटर अंतर्राष्ट्रीय मार्केटों में बिकता भी है। यह एक मैक्सी स्टाइल स्कूटर है और इसमें हेडलैंप से लेकर टर्न इंडिकेटर तक सबकुछ LED है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेंच स्टाइल वाली सीट देखने को मिलती है और यह स्कूटर 2.2 मीटर लंबा, 1.15 मीटर ऊंचा और 885 मिलीमीटर चौड़ा है।

End Of Feed