शुरू हुई BMW i5 की बुकिंग, 1 बार चार्ज करने पर 500 Km टेंशन फ्री
क्या आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? हाल ही में BMW ने अपनी इलेक्ट्रिक कार i5 की बुकिंग शुरू कर दी है। BMW की इस इलेक्ट्रिक कार को आप ऑनलाइन या फिर डीलर स्टोर्स से भी बुक कर सकते हैं। आईए जानते हैं BMW i5 में आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिलते हैं?
BMW ने शुरू की अपनी इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग
BMW i5 Bookings Open: क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं। हाल ही में BMW इंडिया ने अपनी ऑल इलेक्ट्रिक सेडान i5 के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। BMW की इस इलेक्ट्रिक कार को आप डीलर स्टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि BMW i5 भारत में लिमिटेड नंबर्स में ही पेश की जाएगी। आईए जानते हैं BMW i5 सेडान में आपको क्या खास फीचर्स मिलते हैं?
BMW i5 की ताकतग्लोबल मार्केट में BMW i5 दो वेरिएंट्स में मिलती है। इनमें से एक ई-ड्राइव 40 वेरिएंट है और दूसरा M60 एक्स ड्राइव वेरिएंट है। M60 एक्स ड्राइव वेरिएंट मैं आपको कार के हर एक्सेल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है जिसकी बदौलत यह कार 601 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट कर सकती है। BMW i5 सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रतिघंटा है और कार में आपको एक्स ड्राइव ऑल व्हील सिस्टम मिलता है। हालांकि कार का व्हीलबेस BMW 5 सीरीज से कम है।
यह भी पढ़ें: Honda की इस सेडान पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 1 लीटर में 27 किलोमीटर की गारंटी
रेंज और बुकिंगकंपनी का कहना है कि इस कार की डिलीवरी फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व्ड आधार पर की जाएगी। जिसका सीधा मतलब यह है कि जो भी कार को पहले बुक करेगा उसे डिलीवरी भी पहले मिलेगी। हालांकि अभी कंपनी ने कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। BMW i5 में आपको 81.2 किलोवाट की बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर आपको 516 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। साथ ही कंपनी आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है। BMW का दावा है कि सिर्फ आधे घंटे में यह चार्जर आपकी कार की बैटरी को 10 से 80% जितना चार्ज कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें है तो इस कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Nexon और Brezza की टेंशन बढ़ाने आई ये SUV, 8 लाख से भी कम कीमत पर लॉन्च
कल भारत में लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती 2025 Dzire, माइलेज का आंकड़ा चौका देगा
2025 Renault Duster की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, इस बार हुलिया देख दिल खुश हो जाएगा
Mahindra Thar Roxx: थार रॉक्स के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, जानें कितना बढ़ गया वेटिंग पीरियड
PM E Drive: पीएम ई ड्राइव का हुआ असर, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आया उछाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited