BMW ने लॉन्च की कम कीमत वाली जोरदार लग्जरी सेडान, इतना है इसका दाम

BMW ने भारतीय मार्केट में नई 220i M Performance लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को कई बदलाव दिए हैं और इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है।

ग्ाहक सकी रीद खातौ पर िर्फ बीएमडब््यू ऑनाइन शॉ कर कते ैं

मुख्य बातें
  • BMW 220i M Performance
  • एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये
  • जोरदार फीचर्स से लैस है नई कार

BMW 220i M Performance: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई 220आई एम परफॉर्मेंस एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी सेडान की एक्सशोरूम कीमत 46 लाख रुपये है और वैकल्पिक फीचर्स लेने पर कार की कीमत बढ़ जाएगी। इसका उत्पादन बीएमडब्ल्यू के चेन्नई प्लांट में होने वाला है और ग्राहक इसकी खरीद खासतौर पर सिर्फ बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से कर सकते हैं। ये नई कार सिर्फ एक रंग ब्लैक सफायर मैटेलिक में पेश की गई है जिसके केबिन में सेंसाटेक ऑइस्टर ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

संबंधित खबरें

कितना खास है परफॉर्मेंस एडिशन

संबंधित खबरें

बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस के एक्सटीरियर में बतौर स्पेशल एडिशन कई बदलाव किए गए हैं। इसकी अगली ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट्स और एक्सटीरियर रियरव्यू मिरर्स पर ग्रे फिनिश मिला है। इस कार पर एम परफॉर्मेंस स्टिकर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसकी लाइटिंग में कई बदलाव किए हैं। इंटीरियर की बात करें तो यहां अल्कांतारा फिनिश वाले गियर सिलेक्टर, डोर प्रोजेक्टर और डोर पिन्स दिए गए हैं। पर्याप्त लगेज रखने के लिए यहां 430 लीटर का बूटस्पेस भी मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed