BMW ने भारत में लॉन्च की 7 सीरीज प्रोटेक्शन, नहीं होता गोली और धमाके का असर
BMW India ने बुलेटप्रूफ 7 Series Protection लॉन्च कर दी है जिसे G73 नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल कंपनी ने इस आर्मर्ड लिमोजिन की कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हो सकती है।
सेडान के बॉलपार्क एडिशन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
- BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन भारत में लॉन्च
- गोली और बम का कोई असर नहीं होता
- कंपनी ने अभी उजागर नहीं की है कीमत
BMW 7 Series Protection: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 7 सीरीज लग्जरी लिमोजिन सेडान का आर्मर्ड यानी बुलेटप्रूफ यानी बख्तरबंद मॉडल लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का दूसरा नाम जी73 भी है और फिलहाल इसका पूरी तरह आयातित मॉडल ही पेश किया गया है, वो भी सिर्फ एक इंजन विकल्प में। सेफ्टी के लिहाज से इस लग्जरी कार में बड़े कस्टमाइजेशन कराए जा सकते हैं, इसी आधार पर 7 सीरीज प्रोटेक्शन की कीमत बढ़ती चली जाती है। कंपनी ने इसकी कीमत अभी उजागर नहीं की है, लेकिन सेडान के बॉलपार्क एडिशन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।
हर दरवाजा 200 किग्रा का
दिखने में 7 सीरीज प्रोटेक्शन लगभग स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसके साथ अब खास मिशेलिन पैक्स टायर्स मिले हैं। इस बुलेटप्रूफ कार के हर एक दरवाजे का वजन करीब 200 किग्रा है और एक बटन टच करते ही ये अपने आप बंद हो जाते हैं। इन दावाजों की खिड़कियों पर सनब्लाइंड लगे हैं और निगरानी रखने के लिए 10 सेंटीमीटर जगह छोड़ी गई है। यहां सभी जगह मल्टीलेयर तकनीक वाले बुलेटप्रूफ कांच दिए गए हैं। इस कार पर गोली और ग्रेनेड का भी कोई असर नहीं होता है।
ये भी पढ़ें : टाटा ने बताया कब लॉन्च होगी बिल्कुल नई Curvv SUV, आप भी जानकर जुटा लें रकम
केबिन की सुरक्षा जोरदार
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन के साथ कई जान बचाने वाले फीचर्स दिए गए हैं। इनमें सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक, गैस अटैक से बचने के लिए ऑक्सीजन टैंक, ऑटोमैटिक और मैन्युअल डिसचार्ज वाला फायर एस्टिंग्विशर, फ्लैश लाइट, रेडियो ट्रांसीवर्स, फ्लैग पोल्स, बीकन्स और ऐसे कई फीचर्स शामिल हैं। बतौर लग्जरी कार, इसके केबिन में बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम, दमदार एंप्लिफायर, 28 स्पीकर्स, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर्स भी केबिन में मिले हैं।
कितना दमदार है इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने 7 सीरीज प्रोटेक्शन के साथ 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 530 एचपी ताकत और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो कार के चारों पहियों को ताकत देता है, यानी ये 4-व्हील ड्राइव कार है। भारी-भरकम होने के बावजूद ये कार सिर्फ 6.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचा देती है। स्टैंडर्ड मॉडल से तुलना करें तो आर्मर्ड मॉडल काफी भारी है, इसका कुल वजन 3.9 टन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited