BMW ने भारत में लॉन्च की 7 सीरीज प्रोटेक्शन, नहीं होता गोली और धमाके का असर

BMW India ने बुलेटप्रूफ 7 Series Protection लॉन्च कर दी है जिसे G73 नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल कंपनी ने इस आर्मर्ड लिमोजिन की कीमत उजागर नहीं की है, लेकिन इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये हो सकती है।

सेडान के बॉलपार्क एडिशन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है

मुख्य बातें
  • BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन भारत में लॉन्च
  • गोली और बम का कोई असर नहीं होता
  • कंपनी ने अभी उजागर नहीं की है कीमत

BMW 7 Series Protection: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 7 सीरीज लग्जरी लिमोजिन सेडान का आर्मर्ड यानी बुलेटप्रूफ यानी बख्तरबंद मॉडल लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज प्रोटेक्शन का दूसरा नाम जी73 भी है और फिलहाल इसका पूरी तरह आयातित मॉडल ही पेश किया गया है, वो भी सिर्फ एक इंजन विकल्प में। सेफ्टी के लिहाज से इस लग्जरी कार में बड़े कस्टमाइजेशन कराए जा सकते हैं, इसी आधार पर 7 सीरीज प्रोटेक्शन की कीमत बढ़ती चली जाती है। कंपनी ने इसकी कीमत अभी उजागर नहीं की है, लेकिन सेडान के बॉलपार्क एडिशन की कीमत 15 करोड़ रुपये के आस-पास हो सकती है।

संबंधित खबरें

हर दरवाजा 200 किग्रा का

संबंधित खबरें

दिखने में 7 सीरीज प्रोटेक्शन लगभग स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसके साथ अब खास मिशेलिन पैक्स टायर्स मिले हैं। इस बुलेटप्रूफ कार के हर एक दरवाजे का वजन करीब 200 किग्रा है और एक बटन टच करते ही ये अपने आप बंद हो जाते हैं। इन दावाजों की खिड़कियों पर सनब्लाइंड लगे हैं और निगरानी रखने के लिए 10 सेंटीमीटर जगह छोड़ी गई है। यहां सभी जगह मल्टीलेयर तकनीक वाले बुलेटप्रूफ कांच दिए गए हैं। इस कार पर गोली और ग्रेनेड का भी कोई असर नहीं होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed