50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km

BMW X1 LWB Electric Launched: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस लग्जरी ईवी की कीमत 49 लाख रुपये ही रखी है। ये कार मेड इन इंडिया है और इसी वजह से काफी आकर्षक कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है, इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी की कीमत घटने से भी इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर्स की कीमत कम हुई है।

कंपनी ने इस लग्जरी ईवी की कीमत 49 लाख रुपये ही रखी है

मुख्य बातें
  • बीएमडब्ल्यू एक्स1 एलडब्ल्यूबी ईवी लॉन्च
  • 49 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम दाम
  • फुल चार्ज में 531 किमी तक चलेगी कार

BMW X1 LWB Electric Launched: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 17 जनवरी से शुरू हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई एक्स1 एलडब्ल्यूबी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस लग्जरी ईवी की कीमत 49 लाख रुपये ही रखी है। ये कार मेड इन इंडिया है और इसी वजह से काफी आकर्षक कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है, इसके अलावा लिथियम आयन बैटरी की कीमत घटने से भी इलेक्ट्रिक कार, बाइक और स्कूटर्स की कीमत कम हुई है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस इलेक्ट्रिक का उत्पादन तमिलनाडु के चेन्नई प्लांट में होगा। बताया गया है कि ये इस सेगमेंट की सबसे लंबी कार है और सिंगल चार्ज में 531 किमी तक रेंज का दावा भी कंपनी ने किया है।

लुक में शानदार है नई एक्स1

बीएमडब्ल्यू एक्स1 एलडब्ल्यूबी ईवी लुक और स्टाइल में शानदार कार है। इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन वाले अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स और हाई बीम असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एक्स1 एलडब्ल्यूबी ईवी में एल्युमीनियम सेटिनेटेड रूफ रेल्स लगी हैं, वहीं चौकोर व्हील आर्च के नीचे आपको 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। पिछले हिस्से पर नजर डालें तो यहां बड़े साइज का सरफेस डिफ्यूजर और तराशे हुए एलईडी टेललैंप्स कार को मिले हैं।

End Of Feed