BMW भी खेल रही है हाइड्रोजन पर दांव, दमदार iX5 को लॉन्च करने की कर रही है तैयारी
ज्यादातर कार कंपनियां पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विभिन्न विकल्पों की तलाश करने लगी हैं फिर चाहे वो हाइड्रोजन हो या फिर इलेक्ट्रिक। अब BMW भी का नाम भी इसी कड़ी में जुड़ गया है और कंपनी भी हाइड्रोजन को लेकर अपना दांव खेल रही हैं। कंपनी iX5 कार लॉन्च करने के लिए अपनी तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं BMW की दमदार हाइड्रोजन कार iX5 के बारे में।
बमव कर रही है अपनी हाइड्रोजन पावर्ड कार को लॉन्च करने की तैयारी
BMW iX5 Hydrogen Car: ज्यादातर कार कंपनियां अब अपनी कारों को इको-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही हैं और फ्यूल के विभिन्न विकल्पों को तलाश रही हैं, फिर चाहे वह इलेक्ट्रिक हो या फिर हाइड्रोजन। जानी मानी कार निर्माता कंपनी BMW का नाम भी अब इसी कड़ी में जुड़ गया है और BMW अपनी हाइड्रोजन से रफ्तार भरने वाली कार iX5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइये जानते हैं कितनी दमदार है BMW की हाइड्रोजन से चलने वाली कार।
BMW iX5 हाइड्रोजन कारBMW iX5 हाइड्रोजन कार, दुनिया भर में चलाये जा रहे एक प्रोजेक्ट में शामिल टेस्ट कार है। BMW ने इस कार को पहली बार 2021 में दुनिया के सामने पेश किया था। BMW iX3 की तरह ही इस कार में भी BMW की पांचवीं जनरेशन की ई-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में कार्बन फाइबर से बने दो हाइड्रोजन टैंक देखने को मिलते हैं और एक बार में इस कार में 6 किलोग्राम जितनी हाइड्रोजन स्टोर की जा सकती है।
BMW iX5 की ताकतअगर BMW की हाइड्रोजन वाली iX5 कार की ताकत की बात करें तो इस कार में मौजूद हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर लगभग 401 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है। इस 401 हॉर्सपावर में से 170 हॉर्स पावर की ताकत इलेक्ट्रिक फ्यूल पावर सेल के माध्यम से जनरेट की जाती है जबकि बाकी ताकत इलेक्ट्रिक मोटर से जनरेट होती है। यह कार अधिकतम 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है और एक बार टैंक फुल करवाने पर यह कार 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited