सबसे सस्ती BMW SUV भारत में लॉन्च, इस दाम पर पूरा करें लग्जरी कार का सपना

BMW India ने New Generation X1 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये है. पुराने मॉडल के मुकाबले 3rd Gen कार साइज में बड़ी है और इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में बदलाव हुए हैं.

2023 BMW X1 SUV

कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये से शुरू होकर 47.90 लाख तक जाती है.

मुख्य बातें
  • नई 2023 BMW X1 भारत में लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 45.95 लाख रुपये
  • बाहर और अंदर हुए काफी बदलाव

2023 BMW X1 Launched In India: BMW ने भारतीय मार्केट में तीसरी जनरेशन X1 SUV लॉन्च कर दी है जो डीजल और पेट्रोल दोनों ईंधन विकल्पों में पेश की गई है. एक्स लाइन और एम लाइन वेरिएंट में उपलब्ध इस कार की एक्सशोरूम कीमत 45.95 लाख रुपये से शुरू होकर 47.90 लाख तक जाती है. इस नई कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3, वॉल्वो एक्ससी40 और मिनी कंट्रीमैन से होने वाला है. BMW X1 के एसड्राइव 18डी एम स्पोर्ट डीजल वेरिएंट की डिलीवरी जहां मार्च से शुरू होगी, वहीं एसड्राइव 18आई एक्सलाइन पेट्रोल मॉडल ग्राहकों को जून 2023 से मिलना शुरू होगा.

पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी SUV

नई X1 पिछले मॉडल के मुकाबले 53 मिमी लंबी और 24 मिमी चौड़ी है, वहीं इसका कद 44 मिमी बढ़ाया गया है. इसके अलावा SUV का व्हीलबेस भी 22 मिमी बढ़ा दिया गया है. कंपनी ने इस कार को 5 रंगों - एल्पाइन व्हाइट, स्पेस सिल्वर, फायटोनिक ब्लू, ब्लैक सफायर और एम पोर्टिमाओ ब्लू में पेश किया है. यहां ग्राहकों के पास केबिन में अपहोल्स्ट्री चुनने का विकल्प दिया गया है जिनमें सेंसेटेक पर्फोरेटेड मॉका और सेंसेटेक पर्फोरेटेड ऑएस्टर शामिल हैं.

कितना दमदार है कार का इंजन

2023 BMW X1 एसड्राइव 18डी एम स्पोर्ट के साथ 1,995 सीसी का चार-सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 145 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिससे ये कार सिर्फ 8.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. BMW X1 एसड्राइव 18आई एक्सलाइन के साथ 1,499 सीसी का तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है जो 132 बीएचपी ताकत और 230 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये 9.2 सेकंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ती है. कंपनी ने इन दोनों के साथ 7-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया है.

कितनी अपडेट हुई 2023 X1

BMW ने पिछले मॉडल के मुकाबले नई जनरेशन को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है. इसके बंपर्स ज्यादा स्पोर्टी हैं, ग्रिल पहले से बड़ी है, पतले हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल नए हैं. SUV को नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं, फ्लश सिटिंग वाले डोर हैंडल्स के अलावा पिछले हिस्से में नए रैअराउंड एलईडी टेललैंप्स लगाए गए हैं. कार के केबिन में भी बदलाव हुए हैं जिनमें नया इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो नई एक्स7 और 7 सीरीज के साथ भी मिला है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited