BMW ने भारत में लॉन्च की तूफानी रफ्तार वाली नई M2, गजब दिखती है स्पोर्ट्स कार
BMW ने भारत में नई M2 स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख रुपये है। ये तूफानी रफ्तार वाली कार है जिसका दमदार इंजन सिर्फ 4.1 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंट स्पीड देता है।
भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पोर्ट्स कार के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मुहैया कराया गया है।
मुख्य बातें
- नई बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में हुई लॉन्च
- शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख
- दिखने में खूबसूरत और सुपरफास्ट कार
New BMW M2 Launched In India: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में नई एम2 स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इस मॉडल को भारत में नहीं बनाती, बल्कि ये पूरी तरह आयातित कार है और बतौर कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट बेची जाएगी। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पोर्ट्स कार के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मुहैया कराया गया है। 2023 बीएमडब्ल्यू एम2 के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सामान्य तौर पर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, कंपनी ने यहां 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है।
तूफानी रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार
बीएमडब्ल्यू ने नई एम2 के साथ दमदार टर्बो इंजन दिया है जो 460 बीएचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.1 सेकंड में ही 0-100 किमी रफ्तार पकड़ लेती है। रफ्तार के हिसाब से इस कार को एक्टिव एम डिफरेंशियल, लॉन्च कंट्रोल फंक्शन, अडेप्टिव एम सस्पेंशन, एम सर्वोट्रॉनिक और एम ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दिखने में लाजवाब है नई एम2
बीएमडब्ल्यू एम 2 ना सिर्फ सुपरफास्ट कार है, बल्कि दिखने में भी ये लाजवाब है। इसके अगले हिस्स्े में फ्रेमलेस किडनी ग्रिल, अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप्स के साथ विकल्प में एम शेडो लाइन टिंट दिए गए हैं। इसके अलावा अगले और पिछले हिस्से में क्रमशः 19 और 20-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। ये कार 5 रंगों में उपलब्ध कराई गई है जिनमें एल्पाइन व्हाइट, ब्लैक सफायर, एम जेंडवूर्ट ब्लू, एम ब्रूकलिन ग्रे और एम टोरंटो रेड शामिल हैं।
फीचर्स में भी फुली लोडेड कार
फीचर्स की बात करें तो नई एम2 के साथ 12.3-इंच फुली डिजिअल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिले हैं जो मुड़े हुए हैं। इसके अलावा एम स्पोर्ट सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर वाला 464 वाट हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल और कनेक्टेड पैकेज प्रोफेशनल, पार्किंग असिस्ट, हेड्स अप डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल की जैसे फीचर्स भी नई कार को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited