BMW ने भारत में लॉन्च की तूफानी रफ्तार वाली नई M2, गजब दिखती है स्पोर्ट्स कार

BMW ने भारत में नई M2 स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख रुपये है। ये तूफानी रफ्तार वाली कार है जिसका दमदार इंजन सिर्फ 4.1 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंट स्पीड देता है।

भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पोर्ट्स कार के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मुहैया कराया गया है

मुख्य बातें
  • नई बीएमडब्ल्यू एम2 भारत में हुई लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख
  • दिखने में खूबसूरत और सुपरफास्ट कार

New BMW M2 Launched In India: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में नई एम2 स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 98 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इस मॉडल को भारत में नहीं बनाती, बल्कि ये पूरी तरह आयातित कार है और बतौर कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट बेची जाएगी। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्पोर्ट्स कार के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी मुहैया कराया गया है। 2023 बीएमडब्ल्यू एम2 के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सामान्य तौर पर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, कंपनी ने यहां 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Mercedes-Benz G400d एसयूवी भारत में लॉन्च, लुक से प्यार हो जाएगा और कीमत डरा देगी

संबंधित खबरें

तूफानी रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार

संबंधित खबरें
End Of Feed