BMW M2 को मिला अपग्रेड, पहले से ज्यादा पावरफुल हुई कार
BMW की कारों को उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी के लिए भी जाना जाता है। अब हाल ही में BMW ने अपनी 2 सीरीज कारों को अपग्रेड प्रदान किया है। इन कारों में BMW की M2 कार भी शामिल है और अब कार पहले से ज्यादा पावर और बेहतर फीचर्स से लोडेड है।
BMW M2 को मिला अपग्रेड, पहले से ज्यादा पावरफुल हुई कार
BMW M2 Updated: BMW एक जर्मन कार निर्माता कंपनी है जिसकी कारों को दुनिया भर में उनकी जबरदस्त परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में BMW ने अपनी 2 सीरीज की कूप कारों को अपग्रेड किया है। कंपनी की 2 सीरीज में BMW M2 भी शामिल है और हाल ही में इस कार को भी अपग्रेड किया गया है। अपग्रेड किये जाने के बाद अब यह कार पहले से ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ पहले से ज्यादा मॉडर्न फीचर्स से भी लैस है। आइये जानते हैं अपग्रेडेड BMW M2 में हमें अपग्रेड के बाद क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।
BMW M2 का डिजाईन
BMW M2 2024 के डिजाईन में आपको किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं दिखेगा। यह कार देखने में बहुत हद तक अपनी पिछली जनरेशन वाली कार जैसी ही है। कार के डिजाईन में बदलाव के नाम पर आपको बस एलॉय व्हील्स का नया डिजाईन दिखता है। इसके अलावा कार के टेलगेट पर ब्लैक रंग का M2 का बैज देखने को मिलता है और कार में ब्लैक रंग के एग्जॉस्ट भी देखने को मिलते हैं। पहले कार में 19 इंच के टायर आते थे जिन्हें बदलकर अब 20 इंच का कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार, जिन्हें मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें क्या है नाम
BMW M2 का कैबिन और इंजन
कार के कैबिन में आपको M स्टाइल वाला स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है और साथ ही BMW OS 8.5 पर काम करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। कार में नए डिजाईन वाले AC वेंट, स्टैण्डर्ड स्पोर्ट सीट में लाल रंग चुनने का ऑप्शन और साथ ही M कार्बन रेसिंग सीट्स का ऑप्शन भी मिलता है। कार में अब 3 लीटर का ट्विनटर्बो इनलाइन 6 इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 473 हॉर्सपावर और 600nm तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है जबकि पिछली जनरेशन वाला इंजन 449 हॉर्सपावर की ताकत ही जनरेट कर सकता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited