BMW का ये स्कूटर है 4.50 लाख रुपये कीमत वाला, भारत में शुरू हुई डिलीवरी

BMW CE 02 EV Delivery Begins: बीएमडब्ल्यू सीई 02 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है और अब कंपनी ने इस की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ये लॉन्च होते ही भारत के सबसे महंगे टू-व्हीलर्स में शामिल हो गया है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय मार्केट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

BMW CE 02 Electric Scooter Delivery Begins

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है, अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

मुख्य बातें
  • बीएमडब्ल्यू सीई 02 की डिलीवरी शुरू
  • 4.50 लाख रुपये का इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • भारत में कंपनी का ये दूसरा ई-स्कूटर

BMW CE 02 EV Delivery Begins: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल में नया सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है और अब कंपनी ने इस की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ये लॉन्च होते ही भारत के सबसे महंगे टू-व्हीलर्स में शामिल हो गया है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू सीई 04 लॉन्च किया गया था जो इस समय देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। ग्लोबल मार्केट में पहले से बीएमडब्ल्यू सीई 02 की बिक्री जारी है और देश में बेचने के लिए कंपनी इसका उत्पादन टीवीएस के तमिलनाडु स्थित होसूर प्लांट में कर रही है।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इसके डिजाइन को भले ही काफी सामान्य रखा है, लेकिन इसके साथ फीचर्स बहुत आधुनिक दिए हैं। दिखने में सीई 02 सिंपल है और कुछ ही बॉडी पैनल्स इसमें दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की मानें तो ये ना तो इलेक्ट्रिक बाइक है और ना ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे ब्रांड ने पार्कोरर नाम दिया है। इसके साथ एलईडी हेडलैप दिया गया है जो रोबोट सा चेहरा इसे देता है। इसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 3.5-इंच का टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन और यूएसबी चार्जिंग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें :

सिंगल चार्ज में कितनी रेंज

बीएमडब्ल्यू सीई 02 के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से अडजस्टेबल शॉक अबजॉवर्स दिए गए हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ यहां एबीएस भी मिला है। ये स्कूटर 14-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है। सीई 02 के साथ 11 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 2 किलोवाट-आर का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 90 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited