4.50 लाख रुपये का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, लेकिन सामन रखने की जगह नहीं

BMW CE 02 Launched In India: बीएमडब्ल्यू सीई 02 लॉन्च होते ही भारत के सबसे महंगे टू-व्हीलर्स में शामिल हो गया है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय मार्केट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू सीई 04 लॉन्च किया गया था जो इस समय देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है।

ये कंपनी की तरफ से भारतीय मार्केट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है

मुख्य बातें
  • बीएमडब्ल्यू सीई 02 भारत में हुआ लॉन्च
  • 4.50 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगेज नहीं रख पाएंगे

BMW CE 02 Launched In India: बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने नया सीई02 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.50 लाख रुपये है। ये लॉन्च होते ही भारत के सबसे महंगे टू-व्हीलर्स में शामिल हो गया है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय मार्केट में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इससे पहले बीएमडब्ल्यू सीई 04 लॉन्च किया गया था जो इस समय देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। ग्लोबल मार्केट में पहले से बीएमडब्ल्यू सीई 02 की बिक्री जारी है और देश में बेचने के लिए कंपनी इसका उत्पादन टीवीएस के तमिलनाडु स्थित होसूर प्लांट में कर रही है।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इसके डिजाइन को भले ही काफी सामान्य रखा है, लेकिन इसके साथ फीचर्स बहुत आधुनिक दिए हैं। दिखने में सीई 02 सिंपल है और कुछ ही बॉडी पैनल्स इसमें दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की मानें तो ये ना तो इलेक्ट्रिक बाइक है और ना ही इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे ब्रांड ने पार्कोरर नाम दिया है। इसके साथ एलईडी हेडलैप दिया गया है जो रोबोट सा चेहरा इसे देता है। इसे इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 3.5-इंच का टीएफटी स्क्रीन, रिवर्स गियर, कीलेस ऑपरेशन और यूएसबी चार्जिंग दिए गए हैं।

End Of Feed