भारत में लॉन्च हुई तूफानी रफ्तार वाली ये खूबसूरत बाइक, 3.1 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड
BMW Motorrad ने भारत में नई M 1000 RR और M 1000 RR Competition बाइक्स लॉन्च कर दी हैं। जोरदार लुक और दमदार इंजल के साथ आईं ये बाइक्स पलक झपकते ही तूफनी स्पीड पकड़ती है।
कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
मुख्य बातें
- सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू भारत में लॉन्च
- 49 लाख है बाइक की शुरुआती कीमत
- 3.1 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा
BMW M 1000 RR And BMW M 1000 RR Competition: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय मार्केट में नई बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर और एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन लॉन्च कर दी हैं। इनमें एम 1000 आरआर की एक्सशोरूम कीमत 49 लाख रुपये है, वहीं एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन की एक्सशोरूम कीमत 55 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि एम 1000 आरआर ट्रैप को फोकस करके तैयार की गई है और एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन बीएमडब्ल्यू की पहली प्रोडक्शन सुपरबाइक है जिसे एम बैज के साथ मार्केट में लाया गया है।
3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इन दोनों बाइक्स के साथ नई डिजाइन के विंगलेट्स लगाए हैं जो कार्बन फाइबर के बने हैं। ये बाइक के डाउनफोर्स को बढ़ाने में काफी मददगार हैं। दोनों में 999 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो वाटर/ऑयल कूल्ड तकनीक वाला है। ये इंजन 209 बीएचपी ताकत और 113 एनएम पीक टॉक बनाता है जिसे कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। सिर्फ 3.1 सेकंड में ही ये बाइक 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 306 किमी/घंटा है।
तगड़े सस्पेंशन और दमदार ब्रेकिंग
रफ्तार के हिसाब से बाइक में जोरदार सस्पेंशन दिए गए हैं, अगले हिस्से में 45 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिले हैं। यहां 17-इंच के कार्बन व्हील्स के अलावा अगले हिस्से में 320 मिमी ट्विन डिस्क और पिछले हिस्से में 220 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक के साथ कई एबीएस और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। फीचर्स पर नजर डालें तो लॉन्च कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, साइड कंट्रोल, डायनामिक ब्रेक कंट्रोल, शिफ्ट असिस्ट प्रो, 6.5-इंच टीएफटी स्क्रीन, एलईडी लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स और क्रूज कंट्रोल के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल बाइक को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited