भारत में लॉन्च हुई तूफानी रफ्तार वाली ये खूबसूरत बाइक, 3.1 सेकंड में 100 Kmph की स्पीड

BMW Motorrad ने भारत में नई M 1000 RR और M 1000 RR Competition बाइक्स लॉन्च कर दी हैं। जोरदार लुक और दमदार इंजल के साथ आईं ये बाइक्स पलक झपकते ही तूफनी स्पीड पकड़ती है।

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है

मुख्य बातें
  • सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू भारत में लॉन्च
  • 49 लाख है बाइक की शुरुआती कीमत
  • 3.1 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी/घंटा

BMW M 1000 RR And BMW M 1000 RR Competition: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारतीय मार्केट में नई बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर और एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन लॉन्च कर दी हैं। इनमें एम 1000 आरआर की एक्सशोरूम कीमत 49 लाख रुपये है, वहीं एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन की एक्सशोरूम कीमत 55 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बता दें कि एम 1000 आरआर ट्रैप को फोकस करके तैयार की गई है और एम 1000 आरआर कॉम्पिटिशन बीएमडब्ल्यू की पहली प्रोडक्शन सुपरबाइक है जिसे एम बैज के साथ मार्केट में लाया गया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : इस साइकिल का पैडल मारने में कांप जाएंगी टांगें, कीमत जान घबराहट होने लगेगी

संबंधित खबरें

3.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा

संबंधित खबरें
End Of Feed