BMW की बाइक्स जल्द होंगी महंगी, जनवरी 2025 से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमत

BMW Motorrad Price Hike: बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने बयान में कहा, समग्र कच्च माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। इसमें कहा गया, यह निर्णय लाभप्रदता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड उत्कृष्टता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

कच्चे माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है

मुख्य बातें
  • बीएमडब्ल्यू बाइक्स होंगी महंगी
  • जनवरी 2025 से बढ़ेगी कीमत
  • 2.5 % तक बढ़ाए जाएंगे दाम

BMW Motorrad Price Hike: जर्मनी की वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने एक जनवरी 2025 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में 2.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा, समग्र कच्च माल की लागत में वृद्धि और मुद्रास्फीति के दबाव के कारण मूल्य बढ़ोतरी का फैसला किया गया है।

2017 में हुई थी ब्रांड की एंट्री

इसमें कहा गया, यह निर्णय लाभप्रदता सुनिश्चित करने तथा गुणवत्ता, प्रदर्शन और ब्रांड अनुभव के मामले में बीएमडब्ल्यू मोटरराड उत्कृष्टता के उच्च मानकों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल 2017 में बीएमडब्ल्यू समूह की भारतीय अनुषंगी कंपनी के तौर पर अपना परिचालन शुरू किया था।

तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

यह ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर की श्रृंखला बेचता है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अगले साल जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर दी है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भी नए साल से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

End Of Feed