BMW ने लॉन्च की अपनी नई एडवेंचर टूरिंग बाइक, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

BMW उन चंद कार कंपनियों में से एक है जो जबरदस्त परफॉरमेंस और लग्जरी कारों के साथ-साथ परफॉरमेंस बाइक्स भी बनाती है। पिछले कुछ समय के दौरान भारत में एडवेंचर टूरिंग बाइक्स को भी काफी पसंद किया जाने लगा है। इसे देखते हुए ही BMW ने अब भारत में अपनी एडवेंचर टूरिंग बाइक R 1300 GS को लॉन्च किया है।

BMW R1300 GS

BMW ने लॉन्च की अपनी नई एडवेंचर टूरिंग बाइक, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

BMW R1300 GS: पिछले कुछ समय के दौरान भारत में एडवेंचर टूरिंग बाइक्स को काफी पॉपुलैरिटी मिली है। BMW उन चंद कंपनियों में से एक है जो जबरदस्त परफॉरमेंस वाली लग्जरी कारों के साथ-साथ दमदार परफॉरमेंस बाइक्स भी बनाती है। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी नई एडवेंचर टूरिंग बाइक R 1300 GS को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 20.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जायेगी और यह बाइक कंपनी कि पिछली एडवेंचर टूरिंग बाइक R 1250 GS से 40,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

BMW R 1300 GS इंजन

भारत में इस बाइक को ढेरों ऑप्शनल पैकेज और अतिरिक्त एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया है। इस बाइक में 1300cc का इंजन है और यह 143 हॉर्सपावर की ताकत के साथ 149 nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को एक 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई R 1300 GS बाइक अपनी पिछली बाइक के मुकाबले 12 किलोग्राम हल्की है, लेकिन बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता पिछली बाइक से कम हो गई है। इस बाइक में 19 लीटर का फ्यूल टैंक ही दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार, जिन्हें मिली 5 स्टार रेटिंग, जानें क्या है नाम

BMW R 1300 GS प्रो

भारत में बाइक का जो वेरिएंट मौजूद है उसे BMW R1300 GS प्रो नाम दिया गया है। भारतीय दोपहिया मार्केट में इस बाइक को तीन ऑप्शंस में पेश किया जाएगा जिन्हें ट्रिपल ब्लैक, स्टाइल GS ट्रॉफी, 719 ट्रामुंटाना नाम दिए गए हैं। बाइक का ट्रिपल वेरिएंट इकलौता वेरिएंट है जिसमें ऑप्शनल एडेप्टिव राइड हाइट फीचर देखने को मिलता है। वहीं रेडार आधारित एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स सिर्फ बाइक के टॉप वेरिएंट में ही देखने को मिलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited