हाइटेक फीचर्स वाली नई BMW X5 फेसलिफ्ट लॉन्च, लुक ऐसा कि खरीदने का मन करेगा
BMW ने भारत में नई X5 Facelift लॉन्च कर दी है जो ना सिर्फ दिखने में दमदार है, बल्कि हाइटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है। 2023 एक्स5 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है।
नई एक्स5 फेसलिफ्ट दो ट्रिम्स - एम स्पोर्ट और एक्सलाइन में उपलब्ध कराई गई है।
- BMW X5 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
- शुरुआती कीमत 93.90 लाख रुपये
- जोरदार लुक और दमदार इंजन मिला
BMW X5 Facelift: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2023 एक्स5 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है। नई एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं, इसके अलावा दोनों में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। नई एक्स5 फेसलिफ्ट दो ट्रिम्स - एम स्पोर्ट और एक्सलाइन में उपलब्ध कराई गई है। नई कार को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है, इसका चेहरा काफी आकर्षक है और अगले हिस्से में पहले से पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं। यहां एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को बीएमडब्ल्यू का नया सिग्नेचर दिया गया है।
केबिन में हुए बड़े बदलाव
नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 को मिले नई डिजाइन के 21-इंच अलॉय व्हील्स के बाद ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते। बड़े बदलाव केबिन में हुए हैं जिनमें सबसे पहले नजर जाएगी नए ट्विन-स्क्रीन पैनल पर। यहां इंफोटेनमेंट सिटस्म के लिए 14.9 इंच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच स्क्रीन रखा गया है। हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, हेड्सअप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग और हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी नई एक्स5 को मिले हैं।
ये भी पढ़ें : सड़क दुर्घटना से बाल-बाल बचे मेसी, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा; पुलिस ने घर तक छोड़ा
सेफ्टी में भी दमदार एसयूवी
बीएमडब्ल्यू ने नई एक्स5 फेसलिफ्ट में क्रूज कंट्रोल, एक्टिवनेस असिस्ट, पार्किंग असिस्ट के साथ 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स असिस्ट, स्पोर्टफोन से रिमोट पार्किंग और ड्राइव रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो 6 एयरबैग्स और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई अन्य फीचर्स एसयूवी को मिले हैं। भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, लैंड रोवर डिस्कवरी, लैक्सस आरएक्स और वॉल्वो एक्ससी90 से शुरू हो गया है।
दमदार इंजन वाली एक्स5
बीएमडब्ल्यू ने एक्स5 फेसलिफ्ट को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प दिए हैं, ये दोनों 48वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं। एक्सड्राइव 40आई वेरिएंट में 3.0-लीटर स्ट्रेट सिक्स पेट्रोल इंजन मिला है जो 381 एचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक्सड्राइव 30डी के साथ 3.0-लीटर स्ट्रेट सिक्स डीजल इंजन दिया गया है जो 286 एचपी ताकत और 650 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इन दोनों के साथ 12 एचपी और 200 एनएम टॉर्क इलेक्ट्रिक मोटर अलग से बनाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited