हाइटेक फीचर्स वाली नई BMW X5 फेसलिफ्ट लॉन्च, लुक ऐसा कि खरीदने का मन करेगा

BMW ने भारत में नई X5 Facelift लॉन्च कर दी है जो ना सिर्फ दिखने में दमदार है, बल्कि हाइटेक फीचर्स के साथ पेश की गई है। 2023 एक्स5 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है।

नई एक्स5 फेसलिफ ट्रिम्स - स्पोर एक्सला उपलब कर है

मुख्य बातें
  • BMW X5 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 93.90 लाख रुपये
  • जोरदार लुक और दमदार इंजन मिला

BMW X5 Facelift: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2023 एक्स5 फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 93.90 लाख रुपये है। नई एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं, इसके अलावा दोनों में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। नई एक्स5 फेसलिफ्ट दो ट्रिम्स - एम स्पोर्ट और एक्सलाइन में उपलब्ध कराई गई है। नई कार को जोरदार स्टाइल और डिजाइन दिया गया है, इसका चेहरा काफी आकर्षक है और अगले हिस्से में पहले से पतले हेडलैंप्स दिए गए हैं। यहां एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को बीएमडब्ल्यू का नया सिग्नेचर दिया गया है।

संबंधित खबरें

केबिन में हुए बड़े बदलाव

संबंधित खबरें

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 को मिले नई डिजाइन के 21-इंच अलॉय व्हील्स के बाद ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलते। बड़े बदलाव केबिन में हुए हैं जिनमें सबसे पहले नजर जाएगी नए ट्विन-स्क्रीन पैनल पर। यहां इंफोटेनमेंट सिटस्म के लिए 14.9 इंच और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 12.3-इंच स्क्रीन रखा गया है। हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, हेड्सअप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग और हीटेड सीट्स जैसे फीचर्स भी नई एक्स5 को मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed