बीजेपी एमपी और एक्ट्रेस किरण खेर ने खरीदी 3 करोड़ की एसयूवी, खुश हो जाएंगे अनुपम

किरण खेर को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। मैं हूं ना, वीर-जारा, देवदास, दोस्ताना और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में किरण खेर ने मुख्य अभिनेता की मां का किरदार निभाया है और उन्हें उनके किरदारों के लिए जाना जाता है। अब फिल्मों में मां और दादी बनने वाली इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने करोड़ों की एक लग्जरी कार खरीदी है। आइये जानते हैं इस कार और इसमें मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स के बारे में।

Bollywood Actress Kirron Kher Bought New Mercedes GLS

बीजेपी एमपी और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने खरीदी 3 करोड़ की कार

Kirron Kher New Car: किरण खेर को वीर जारा, हम तुम, मैं हूं ना, ओम शांति ओम और देवदास जैसी फिल्मों में हीरो की मां का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनके शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में उन्हें काफी सम्मान भी दिया जाता है। फिल्मों में हीरो की मां और दादी बनने वाली किरण खेर ने हाल ही में एक नई मर्सिडीज GLS कार खरीदी है। भारत में इस कार की कीमत 1.26 करोड़ रुपए से 2.96 करोड़ रुपए के बीच है। आइये जानते हैं मर्सिडीज बेंज की एसयूवी GLS में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में सबकुछ।

मर्सिडीज GLS की ताकतGLS, जानी-मानी लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज की 7 सीटर एसयूवी है। भारत में इस कार के पेट्रोल के दो वैरिएंट और डीजल का एक ही वैरिएंट मिलता है। यह कार 2925 cc के डीजल इंजन के साथ आती है, जबकि पेट्रोल में आपको 2999 cc और 3982 cc के दो ऑप्शंस मिलते हैं। इस कार में आपको एक्टिव एयर सस्पेंशन, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में खलबली मचाने को तैयार है महिंद्रा, लॉन्च करेगी ये तीन कारें

मिलती है भर-भर के लग्जरीइस कार में आपको पावर स्टीयरिंग, ABS और ड्राईवर के साथ-साथ पैसेंजर्स के लिए भी एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में आपको 90 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके साथ ही कार में आपको ADAS फीचर्स भी मिलते हैं। जिसकी बदौलत यह कार सिर्फ लग्जरी ही नहीं बल्कि सेफ्टी के नजरिये से भी काफी अच्छी हो जाती है। कार में आपको रेन सेंसिंग वाइपर्स भी मिलते हैं और साथ ही कार में आपको पैनारोमिक सन-रूफ भी मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited