शाहिद कपूर ने खरीदी 3 करोड़ रुपये की नई एसयूवी, 5 सेकंड से भी कम में 100 की रफ्तार

बॉलीवुड के धाकड़ एक्टर Shahid Kapoor ने हाल में नई Mercedes-Maybach GLS600 खरीदी है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 2.96 करोड़ रुपये है और केबिन में घुसते ही इसकी लग्जरी का अंदाजा होता है।

Shahid Kapoor New Mercedes Maybach GLS 600

एसयूवी की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है जिसकी डिलीवरी शाहिद ने उनकी पत्नी मीरा कपूर के साथ ली है।

मुख्य बातें
  • शाहिद कपूर ने खरीदी लग्जरी एसयूवी
  • मर्सिडीज-मायबाक की GLS 600
  • बेहद लग्जरी है इस कार का इंटीरियर
Shahid Kapoor Mercedes Maybach GLS 600: पंकज कपूर के बेटे और बॉलवुड के सुपर स्टार शाहिद कपूर ने नई मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 एसयूवी खरीदी है। हाल में शिल्पा शेट्टी, नीतू सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन और रामचरण के अलावा दुलकर सलमान भी ये कार खरीद चुके हैं। भारतीय मार्केट में इस लग्जरी एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 2.96 करोड़ रुपये है जिसकी डिलीवरी शाहिद ने उनकी पत्नी मीरा कपूर के साथ ली है। इस आलीशान एसयूवी का केबिन बहुत लग्जरी है और यहीं से इसकी कीमत का अंदाजा भी होता है।

गजब दिखती है एसयूवी

मर्सिडीज-मायबाक जीएलएस 600 दिखने में जोरदार है और इसका स्पोर्टी लुक सबको पसंद आता है। अगले हिस्से में मायबाक स्टाइल की क्रोम ग्रिल, पतले एलईडी हेडलैंप्स और दमदार बंपर दिया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया इस कार का केबिन बहुत लग्जरी है और ये कार 4 और 5-सीटर विकल्प में उपलब्ध कराई गई है। पिछले हिस्से में लगी दोनों सीट्स को आरामदायक सोफे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, मतलब ये रिक्लाइनर सीट्स हैं जो बहुत कम्फर्टेबल होती हैं।

तगड़ है इंजन

मायबाक जीएलएस 600 के साथ 4.0-लीटर वी8 बाइ-टर्बो इंजन दिया गया है, ये इंजन 542 बीएचपी ताकत और 730 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने कार के इंजन को 9जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जो 4मैटिक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। सिर्फ 4.9 सेकंड में ही ये भारी-भरकम एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। ये एसयूवी बड़े साइज के 22-इंच अलॉय व्हील्स के साथ आती है जो इसके लुक में चार-चांद लगाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited