भारत में मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग हुई शुरू, मिलते हैं ये खास फीचर्स

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मिनी, फिलहाल भारत में अपनी नई कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की बुकिंग की शुरुआत कर दी है। नई कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक BMW iX1 पर ही आधारित है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

भारत में मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग हुई शुरू, मिलते हैं ये खास फीचर्स

Mini Countryman Electric: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मिनी फिलहाल भारत में अपनी नई कंट्रीमैं इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग्स की शुरुआत कर दी है। इस कार को को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस कार के साथ ही नई जनरेशन वाली मिनी कूपर S कार की बुकिंग्स भी जारी हैं। मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार BMW iX1 पर आधारित होगी, जो पहले ही भारतीय बाजार में बिक रही है।

नई कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक का डिजाईन

नई कंट्रीमैन में आगे की तरफ अब आपको ऑक्टागन के आकार वाली ग्रिल देखने को मिलती है। कार में आपको नई स्टाइल की LED DRL देखने को मिलती है और साथ ही कार में नई तरह की LED टेललाइट और नया टेलगेट भी देखने को मिलता है। इस कार को भारत में 70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जाएगा।

End Of Feed