होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Thar के प्यार में नॉकआउट हुईं निखत जरीन, मर्सिडीज खरीदने का प्लान ड्रॉप किया

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाने वालीं Nikhat Zareen को Mahindra ने नई Thar SUV तोहफे में देने का वादा किया था। अब कंपनी ने उन्हें इस एसयूवी की डिलीवरी दे दी है। दिखनें में दोनों बहुत मजबूत हैं।

World Boxing Champion Nikhat Zareen And Her TharWorld Boxing Champion Nikhat Zareen And Her TharWorld Boxing Champion Nikhat Zareen And Her Thar

निखत ने वियतनाम की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया था

मुख्य बातें
  • निखत जरीन की नई महिंद्रा थार
  • कंपनी की ओर से निखत को गिफ्ट
  • मर्सिडीज लेने का प्लान ड्रॉप किया

Nikhat Zareen Mahindra Thar: महिंद्रा ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली निखत जरीन को नई महिंद्रा थार गिफ्ट की है। निखत ने वियतनाम की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया था जिसके बाद उन्हें 1 लाख डॉलर प्राइज मनी भी मिली थी। इस राशि से निखत अपने लिए मर्सिडीज की लग्जरी कार लेने का प्लान बना रही थीं, लेकिन नई महिंद्रा थार मिलने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है। अब वो अपनी नई महिंद्रा थार सड़कों पर दौड़ाती भी दिखेंगी, क्योंकि महिंद्रा ने उसे कार की डिलीवरी दे दी है।

पहले भी खिलाड़ियों को दिए तोहफे

ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा को महिंद्रा ने कस्टम कार तोहफे में दी थी, स्पेशल एडिशन पर उनके इस कारनामे को अंकित भी किया गया था। उस समय कंपनी की नई एक्सयूवी700 नीरज चोपड़ा को गिफ्ट की गई थी। इसके अलावा सुनित अंतिल, अवनि लेखरा को भी कंपनी ने गाड़ियां तोहफे में दी हैं। खिलाड़ियों के अलावा समाज सेवा और कई अन्य लोगों को भी आनंद महिंद्रा कई नायाब तोहफे देते रहते हैं।

End Of Feed