भारत में एंट्री के लिए तैयार है Brixton, लेकर आएगी ये दमदार बाइक्स
भारतीय कार मार्केट के साथ-साथ भारतीय दोपहिया मार्केट भी काफी तेजी से बड़ी हो रही है। इस वृद्धि को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स इस मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब हाल ही में ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। ब्रिक्सटन अपनी 4 नई मोटरसाइकिल्स के साथ भारत में एंट्री लेगी।

भारत में एंट्री के लिए तैयार है Brixton, लेकर आएगी ये दमदार बाइक्स
Brixton Motorcycles To Enter India: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। लेकिन अगर बात बाइक्स या फिर मोटरसाइकिल्स की करें तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट है और यह तेजी से और बड़ी हो रही है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स इस मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब हाल ही में ऑस्ट्रियन दोपहिया निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। इस साल के अंत तक कंपनी भारत में अपनी 4 नई मोटरसाइकिल्स भी लॉन्च कर देगी। भारत में एंट्री के लिए ब्रिक्सटन ने KAW वेलोस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से हाथ मिलाया है।
ऐसी बाइक्स लाएगी ब्रिक्सटन
भारत में पिछले कुछ समय के दौरान एडवेंचर टूरिंग और मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल की बाइक्स को काफी तेजी से लोकप्रियता मिली है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मोटरसाइकिल ब्रैंड्स एडवेंचर टूरिंग और मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल की बाइक्स मार्केट में पेश कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए ब्रिक्सटन भी अपनी मॉडर्न-रेट्रो और एडवेंचर टूरिंग बाइक्स के साथ भारत में एंट्री लेगी। ब्रिक्सटन भारत में पहले 500cc और 1200cc की बाइक्स लॉन्च करेगी जबकि ग्लोबल मार्केट में कंपनी की मौजूदगी 125cc से लेकर 1200cc तक के सेगमेंट में है।
यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में सबसे आगे है ये 7 सीटर SUV, अन्य सभी कारों को पछाड़ा
कोल्हापुर में फैक्ट्री
KAW वेलोस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिक्सटन ने एक्सपेंशन प्लान को दो फेज में बांटा है। पहले फेज के तहत महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्लांट में हर साल 40,000 मोटरसाइकिल्स का निर्माण किया जा सकेगा। भारत में अपनी शुरुआत ब्रिक्सटन 13 शहरों से करेगी जिनमें पुणे/मुंबई, ठाणे, नासिक, हैदाराबाद, बैंगलोर, कोच्ची, कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, वापी और पणजी जैसे शहरों के नाम हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स

लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited