होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में एंट्री के लिए तैयार है Brixton, लेकर आएगी ये दमदार बाइक्स

भारतीय कार मार्केट के साथ-साथ भारतीय दोपहिया मार्केट भी काफी तेजी से बड़ी हो रही है। इस वृद्धि को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स इस मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब हाल ही में ऑस्ट्रियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। ब्रिक्सटन अपनी 4 नई मोटरसाइकिल्स के साथ भारत में एंट्री लेगी।

Brixton Motorcycles To Enter IndiaBrixton Motorcycles To Enter IndiaBrixton Motorcycles To Enter India

भारत में एंट्री के लिए तैयार है Brixton, लेकर आएगी ये दमदार बाइक्स

Brixton Motorcycles To Enter India: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। लेकिन अगर बात बाइक्स या फिर मोटरसाइकिल्स की करें तो भारत दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट है और यह तेजी से और बड़ी हो रही है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा ब्रैंड्स इस मार्केट का हिस्सा बनना चाहते हैं। अब हाल ही में ऑस्ट्रियन दोपहिया निर्माता कंपनी ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी एंट्री की घोषणा कर दी है। इस साल के अंत तक कंपनी भारत में अपनी 4 नई मोटरसाइकिल्स भी लॉन्च कर देगी। भारत में एंट्री के लिए ब्रिक्सटन ने KAW वेलोस मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से हाथ मिलाया है।

ऐसी बाइक्स लाएगी ब्रिक्सटन

भारत में पिछले कुछ समय के दौरान एडवेंचर टूरिंग और मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल की बाइक्स को काफी तेजी से लोकप्रियता मिली है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा मोटरसाइकिल ब्रैंड्स एडवेंचर टूरिंग और मॉडर्न-रेट्रो स्टाइल की बाइक्स मार्केट में पेश कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए ब्रिक्सटन भी अपनी मॉडर्न-रेट्रो और एडवेंचर टूरिंग बाइक्स के साथ भारत में एंट्री लेगी। ब्रिक्सटन भारत में पहले 500cc और 1200cc की बाइक्स लॉन्च करेगी जबकि ग्लोबल मार्केट में कंपनी की मौजूदगी 125cc से लेकर 1200cc तक के सेगमेंट में है।

End Of Feed