अब गाड़ियों से जा सकेंगे अमरनाथ, बीआरओ के कमाल से लंबी चढ़ाई से मिली राहत

बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने अमरनाथ श्राइन तक सड़क बना दी है जिससे पहली बार वाहनों का एक जत्था पवित्र गुफा तक पहुंचा है। ये रास्ता जनता के लिए कम शुरू होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है।

अब तक पंचतर्णी या बालटाल पहुंच कर लंबा पहाड़ चढ़ना पड़ता था

मुख्य बातें
  • बीआरओ ने किया नया कारनामा
  • अगरनाथ गुफा तक बनाई सड़क
  • गुफा तक पहली बार पहुंचे वाहन

Road To Amarnath Shrine: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने एक और कारनामा कर दिखाया है, बाबा अमरनाथ श्राइन तक अब सड़क बना दी गई है। अब आप अपनी गाड़ी से सिर्फ बालटाल या पंचतर्णी तक नहीं, अमरनाथ गुफा के काफी नजदीक तक पहुंच सकते हैं। ये काम बुजुर्गों और बच्चों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है क्योंकि अब तक पंचतर्णी या बालटाल पहुंच कर लंबा पहाड़ चढ़ना पड़ता था। काफी खतरनाक होने की वजह से ये मार्ग असल में उम्र दराज लोगों और करीब 15 साल से छोटे बच्चों के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

संबंधित खबरें

जवानों ने कर दिया कमाल

संबंधित खबरें

अधिकारियों ने सोमवार को यहां कहा कि पहली बार अमरनाथ गुफा तक वाहन पहुंच गए हैं जहां सीमा सड़क संगठन ने जम्मू-कश्मीर में स्थित इस गुफा मंदिर तक सड़क संपर्क का विस्तार किया है। अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में डुमेल से बालटाल आधार शिविर के रास्ते अमरनाथ गुफा तक सड़क का चौड़ीकरण पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों ने बहुत बड़ा काम पूरा किया है और अमरनाथ गुफा मंदिर तक सड़क संपर्क का विस्तार करके इतिहास बना दिया है। अधिकारियों के अनुसार वाहनों का पहला जत्था मंदिर तक पहुंच गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed