रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ गई BSA गोल्ड स्टार 650, 3 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी BSA ने जब भारत में अपनी बाइक्स लॉन्च करने की घोषणा की थी तभी से लोग कंपनी की बाइक के लॉन्च होने का इन्तजार कर रहे थे। अब हाल ही में BSA ने अपनी 650cc की बाइक, गोल्ड स्टार 650 को भारत में 3 लाख की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।
रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ गई BSA गोल्ड स्टार 650, 3 लाख में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
BSA Gold Star 650: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी BSA मोटरसाइकल्स ने जब भारत में अपनी बाइक्स को लॉन्च करने की घोषणा की तो लोग इस ब्रैंड की पहली बाइक के लॉन्च का बेसब्री से इन्तजार करने लगे। अब हाल ही में कंपनी ने अपनी 650cc कैटेगरी की बाइक, गोल्ड स्टार 650 को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को 3 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत की है। गोल्ड स्टार 650 एक मॉडर्न क्लासिक बाइक है।
कीमत और अन्य फीचर्स
इस बाइक को 3 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। बाइक में 652cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन है और यह 45 bhp की ताकत जनरेट करता है। इस दमदार इंजन को 5 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिलता है। बाइक में आगे के साथ-साथ पीछे की तरफ भी डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। बाइक में ट्विन एनालोग मीटर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की 6 नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर भरेंगी उड़ान
रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला
भारतीय मार्केट में BSA गोल्ड स्टार 650 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर से होगा। BSA गोल्ड स्टार 650 का वजन 201 किलोग्राम है। बाइक के बेस वेरिएंट के लिए जहां आपको 3 लाख रुपये खर्च करने होंगे, वहीं बाइक के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 3 लाख 35 हजार रुपये खर्च करने होंगे। बाइक में सिंगल पीस सीट है जो दिखने में काफी आरामदायक लगती है। बाइक में आगे की तरफ गोल हेडलाइट, और पीछे की तरफ भी गोल्ड टेललाइट देखने को मिलती है जो इसे जबरदस्त क्लासिक लुक देती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Skodaने हटाया नई Enyaq Electric SUV से पर्दा, हाइटेक फीचर्स से लबालब केबिन
Royal Enfield की इस बाइक में यूज कर पाएंगे इंटरनेट, जोरदार फीचर्स से लोडेड
Hyundai Venue, Verna और Grand i10 Nios के नए वेरिएंट लॉन्च, फीचर्स भी किए अपडेट
भारत मोबिलिटी एक्सपो में BYD लाएगी ये कार, जानें इस Coupe EV SUV के बारे में
Mahindra XEV 9e का Pack 3 भारत में हुआ लॉन्च, 30 लाख रुपये से भी ज्यादा है कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited