BSA ने हटाया नई B65 स्क्रैंबलर बाइक से पर्दा, दमदार इंजन के साथ जल्द आएगी

BSA B65 Scrambler Motorcycle: नई बाइक से पर्दा बर्मिंगम मोटरसाइकिल शो में हटाया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक है। यूके की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया गया है, बाकी देशों के साथ भारतीय मार्केट में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

बाइ पर्द बर्मिंग मोटरसाइकि मे हटाय गय दिखन मे काफ आकर्ष

मुख्य बातें
  • BSA B65 स्क्रैंबलर बाइक हुई शोकेस
  • बर्मिंगम मोटरसाइकिल शो में हटा पर्दा
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बाइक

BSA B65 Scrambler Motorcycle: बीएसए ने नई बी65 स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल शोकेस की है जो कंपनी की गोल्ड स्टार 650 पर आधारित है। नई बाइक से पर्दा बर्मिंगम मोटरसाइकिल शो में हटाया गया है जो दिखने में काफी आकर्षक है। यूके की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया गया है, बाकी देशों के साथ भारतीय मार्केट में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। गोल्ड स्टार 650 के मुकाबले नई बीएसए बी65 को काफी अलग स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया गया है। हालांकि इंजन समान 652 सीसी का मिलेगा।

कितना अलग है लुक

नई बाइक को नया स्टाइल दिया गया है जो इसे रगेड बनाता है। नया गोल हेडलैंप कंपनी की बाकी बाइक्स के मुकाबले अलग है। इसके अलावा बीक स्टाइल का अगला मडगार्ड, बेंच सीट, छोटा गोल टेललैंप और चटक बॉडी कलर बाइक को मिले हैं। इसके अगले हिस्से में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में ट्विन शॉक सेटअप मिला है। अगले और पिछले पहियों में क्रमशः 320 और 255 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं ब्रेम्बो पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ डुअल चैनल एबीएस भी इसे मिले हैं। इसका अगला पहिया 19 इंच का है तो पिछला पहिया 17 इंच का है।

End Of Feed