39 करोड़ है बुगाटी की नई कार की कीमत, जानिये ऐसा भी क्या है खास

बुगाटी ने हाल ही में अपनी नई कार टूरबिलॉन को लोगों के सामने पेश किया है। 8 साल पहले बुगाटी ने अपनी हाइपरकार चिरॉन को लॉन्च किया था और इसके बाद बुगाटी की तरफ से लॉन्च की गई यह पहली कार है। इस कार की शुरुआती कीमत 39 करोड़ रुपये रखी गयी है और कार में पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी मौजूद है।

39 करोड़ है बुगाटी की नई कार की कीमत, ऐसा भी क्या है खास

Bugatti Tourbillon: रफ्तार की बात हो तो जुबान पर बुगाटी का नाम तो आ ही जाता है। आज से 8 साल पहले बुगाटी ने अपनी हाइपरकार चिरॉन को लॉन्च किया था और तब चिरॉन ने एक के बाद एक कई रिकार्ड्स भी तोड़े थे। अब 8 साल बाद बुगाटी ने एक बार फिर एक कार लॉन्च की है। इस कार की शुरुआती कीमत 39 करोड़ रुपये रखी गई है। बुगाटी की तरफ से यह पहली कार है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल है। आइये जानते हैं इस कार के बारे में सबकुछ।

बुगाटी टूरबिलॉन पावरट्रेन

बुगाटी टूरबिलॉन एक परफॉरमेंस कार है और ऐसे में इस कार का सबसे जरूरी पार्ट इसकी पावरट्रेन, यानी इंजन है। बुगाटी की कारों में नजर आने वाला W16 इंजन अब V16 इंजन से बदल दिया है। इसके साथ ही कार में आगे की तरफ 2 और पीछे की तरफ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी मौजूद है। यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावर पर भी चल सकती है और फुल इलेक्ट्रिक मोड में यह कार लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यह कार 1800 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करती है।

End Of Feed