अचानक रिवर्स होकर तालाब में डूबी Tesla कार, अरबपति की मौत से सेफ्टी पर बड़ा सवाल

Angela Chao Tesla Accident: टेस्ला कार के रिवर्स में जाकर तालाब में डूबने से चीन की एक अरबपति महिला की मौत हो गई है। एंजेला फोरमोस्ट ग्रुप की सीईओ थीं जो चीन से बाहर निकल यूएस में रह रही थीं। इसके बाद कारों की सेफ्टी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

घटना के बाद एक बार फिर इलेक्ट्रिक कारों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठा है

मुख्य बातें
  • टेस्ला से दुर्घटना में अरबपति की मौत
  • रिवर्स में जाकर तालाब में गिरी कार
  • फोरमोस्ट ग्रुप की सीईआ थीं एंजेला

Angela Chao Tesla Accident: इलेक्ट्रिक कारों की सेफ्टी को लेकर एक बार फिर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हाल में एक शिपिंग टाइकून एंजेला चाओ का टेस्ला कार के तालाब में गिरने से मौत हो गई है। एंजेला फोरमोस्ट ग्रुप की सीईओ थीं जो चीन से बाहर निकल यूएस में रह रही थीं। ये मामला 11 फरवरी का है जब एंजेला चाओ की टेस्ला अचानक रिवर्स में चलने लगी और एक तालाब में गिर गई, इसके बाद डूबने से इनकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद एक बार फिर इलेक्ट्रिक कारों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल उठा है।

गलती से लगा रिवर्स?

एंजेला चाओ अपने कुछ दोस्तो के साथ खाना खाकर कार में बैठीं, उनके एक दोस्त ने बताया कि इस समय उन्होंने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया। इससे कार विपरीत दिशा में बढ़ी और तालाब में गिर गई। एंजेला को बचाने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन करीब 1 घंटे की मेहनत के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक मीडिया संस्थान में छपी रिपोर्ट के अनुसार एंजेला से भी गियर शिफ्ट करने में गलती हुई और इसी वजह से उनकी जान चली गई। कार की खिड़की तोड़ने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन मजबूत बिल्ड क्वालिटी भी इस केस में जानलेवा साबित हुई।

End Of Feed