पेट्रोल-डीजल तो दूर, इस Tata Nano को चलाने के लिए बैटरी तक नहीं लगती
चश्चिम बंगाल के एक व्यापारी मनोजीत मंडल ने अलग ही लेवल का कारनामा किया है. इन्होंने अपनी Tata Nano को सोलर पावर से चलने वाली कार बना दिया है जिसे सिर्फ 30 रुपये खर्च में 100 KM तक चलाया जा सकता है.
सोलर पावर से चलने वाली टाटा नैनो जब सोलर पावर पर चलती है तो बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती.
मुख्य बातें
- सोलर पावर से चलती है Tata Nano
- 30 रुपये में करें 100 KM तक यात्रा
- पेट्रो-डीजल, बैटरी, कुछ नहीं लगती
Solar Power Tata Nano: महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमत अब भी आम आदकी की जेब काट रही है और अगर आपके पास कार है तो हर महीने मोटी रकम ईंधन पर खर्च होती होगी. लेकिन इस खर्च पर काबू पाने के लिए पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने कारगर कदम उठाया है. इस शख्स ने नैनो की छत पर सोलर पैनल लगाया है जिससे इनकी ये छोटे साइज की कार सोलर पावर से चलती है. बता दें कि टाटा मोटर्स ने मध्यम वर्गीय परिवारों की कार का सपना पूरा करने के लिए लखटकिया टाटा नैनो लॉन्च की थी. अब पीटीआई ने सोलर पावर से चलने वाली इस टाटा नैनॉ का वीडिया शेयर किया है.
Solar Powored Tata Nano
ना पेट्रोल लगता है ना बैटरी
सोलर पावर से चलने वाली टाटा नैनो जब सोलर पावर पर चलती है तो बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती. ये कोई नई खोज नहीं है, पहले से दुनियाभर की कई कंपनियां इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रही हैं. पूरी तरह सोलर पावर से चलने वाली कार में पेट्रोल-डीजल का कोई टेंशन नहीं होता, इसके अलावा बार-बार बैटरी चार्ज करने का भी कोई झंझट नहीं होता. बेसिक कारों में टाटा नैनो बहुत किफायती विकल्प है जिसकी बिक्री टाटा मोटर्स लंबे समय पहले बंद कर चुकी है.
30 रुपये में चलती है 100 किमी
पेशे से व्यापारी पश्चिम बंगाल के मनोजीत मंडल ने इस कार को सोलर पावर से चलने वाली बना दिया है, अब इस कार को सिर्फ 30 रुपये में 100 किमी तक चलाया जा सकता है. बता दें कि सोलर टाटा नैनो में कोई इंजन नहीं लगा, ऐसे में चलते समय ये कोई आवाज नहीं करती और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. ये भी बता दें कि टाटा मोटर्स ने 2008 में लखटकिया नैनो लॉन्च की थी और बिक्री में लगातार गिरावट के बाद 2018 में इस कार की बिक्री बंद कर दी गई.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited