भारत में लॉन्च से पहले ही इस कार ने मारा सिक्सर, सुरक्षा के लिए मिली 5 सितारा रेटिंग

BYD India ने हाल में अपनी पहली Electric SUV पेश की है जो देश में E6 Electric MPV के बाद कंपनी द्वारा लाई गई है. BYD ATTO3 को सिंगल चार्ज में 521 KM तक चलाया जा सकता है और ये खूबसूरत EV है.

क्रैश टेस्ट में वायस्कों की सुरक्षा के लिए एट्टो3 को 91% अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 89% अंक मिले हैं

मुख्य बातें
  • BYD ATTO3 Electric SUV सेफ्टी रेटिंग
  • Euro NCAP ने दी पूरी पांच सितारा रेटिंग
  • वयस्कों और बच्चों के लिए सुरक्षित पाई गई

BYD Atto3 Safety Rating: बीवायडी ने 11 अक्टूबर को ही भारत में एट्टो3 इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटाया है और संभावित रूप से दिवाली या नवंबर 2022 में इसे लॉन्च किया जाएगा. कारों की सुरक्षा की जांच करने वाले Euro NCAP ने हाल में बीवायडर एट्टो3 का क्रैश टेस्ट करके देखा है जिसमें इसे सेफ्टी के लिए पूरे 5-स्टार दिए गए हैं. भारतीय सड़कों के हिसाब से 5 सितारा रेटिंग बहुत जरूरी है और सरकार भी चालक और यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. इस क्रैश टेस्ट में एट्टो3 को 91 फीसदी अंक और बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से 89 प्रतिशत अंक मिले हैं. सेफ्टी असिस्टेंस पर नजर डालें तो इसे 74 पर्सेंट नंबर मिले हैं.

संबंधित खबरें

(Video Credit: Euro NCAP)

संबंधित खबरें

क्रैश टेस्ट में कितनी सुरक्षित थी डमी

संबंधित खबरें
End Of Feed