इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में नई एंट्री, सिंगल चार्ज में दिल्ली से धर्मशाला पहुंचाएगी ये कार
BYD ने भारतीय मार्केट में E6 Electric MPV के बाद देश में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक व्हीकल Atto3 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दिया है. इसकी बुकिंग 50,000 रुपये टोकन के साथ जाती है और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
- BYD Atto3 Electric SUV से हटा पर्दा
- सिंगल चार्ज में 521 KM तक चलेगी e-SUV
- जोरदार लुक, फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार
BYD Atto3 Elecctric SUV: BYD India ने भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक एमपीवी ई6 के साथ एंट्री की है और अब कंपनी ने इसे पोर्टफोलियो में बदलना शुरू कर दिया है. BYD ने नई इलेक्ट्रिक SUV देश में लॉन्च की है जिसका नाम Atto3 है. अनुमान है कि कंपनी इसी महीने नई इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों का ऐलान करेगी. अभी BYD Atto3 के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है और दिलचस्पी रखने वाले 50,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक SUV की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
तेज रफ्तार है इलेक्ट्रिक SUV
BYD Atto3 की इलेक्ट्रिक मोटर कुल 200 हॉर्सपावर और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इस ताकत के साथ ये 7.3 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसके साथ तीन ड्राइविंग मोड्स - ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं. एआरएआई की मानें तो सिंगल चार्ज में नई इलेक्ट्रिक SUV को 521 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं एनईडीसी का दावा है कि इसकी रेंज 480 किमी है. इसका मुकाबला एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना से होगा और हमारा मानना है कि इसकी कीमत 25-28 लाख रुपये के इर्द-गिर्द होगी.
संबंधित खबरें
सेफ्टी के तगड़े फीचर्स मिलेंगे
BYD ने Atto3 को ड्रैगन के चेहरे से प्रेरित एयरोडायनामिक्स दिए हैं, ऐसे में इसका चेहरा और भी आकर्षक बनता है. कार के साथ क्रिस्टल एलईडी कॉम्बिनेशन वाले हेडलाइट्स और एलईडी की पट्टी अगले और पिछले हिस्से में मिली है. इसके अलावा 18-इंच के अलॉय व्हील्स काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं. BYD ने Atto3 में 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई अन्य फीचर्स कार को मिले हैं.
केबिन और फीचर्स में जोरदार
BYD Atto3 में पैनोरमिक सनरूफ मिली है. यहां 12.8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिला है जो एक बटन से रोटेट हो जाता है. 8 स्पीकर्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एनएफसी कार्ड की, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग और इलेक्ट्रिक सीट अडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी कार को मिले हैं. मुख्य रूप से लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है जिसके अंतर्गत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर वार्निंग, अगले और पिछले हिस्से में टक्कर की वार्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ब्रेक, लेन कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव फ्रंट लाइट आते हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Nexon और Brezza की टेंशन बढ़ाने आई ये SUV, 8 लाख से भी कम कीमत पर लॉन्च
कल भारत में लॉन्च होगी ग्राहकों की चहेती 2025 Dzire, माइलेज का आंकड़ा चौका देगा
2025 Renault Duster की टेस्टिंग भारत में हुई शुरू, इस बार हुलिया देख दिल खुश हो जाएगा
Mahindra Thar Roxx: थार रॉक्स के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, जानें कितना बढ़ गया वेटिंग पीरियड
PM E Drive: पीएम ई ड्राइव का हुआ असर, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में आया उछाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited