BYD ने शुरू की नई eMax 7 MPV की बुकिंग, इतने रुपये में कर सकते हैं ऑर्डर
New BYD eMax 7 Bookings: बीवायडी ने 21 सितंबर से ईमैक्स 7 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसे 8 अक्टूबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ये प्रीमियम एमपीवी होगी जिसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।
खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
- नई बीवायडी ईमैक्स 7 की बुकिंग शुरू
- 51,000 रुपये टोकन पर बुकिंग जारी
- 8 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी कार
New BYD eMax 7 Bookings: चीन की वाहन निर्माता बीवायडी जल्द भारत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 21 सितंबर से ईमैक्स 7 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसे 8 अक्टूबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस कार के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, ताजा अगला हिस्सा और पिछला बंपर, नई ग्रिल के साथ सैटिन फिनिश और बिल्कुल नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड एमपीवी के साथ चौड़ा टेलगेट और अपडेटेड एलईडी लाइट्स भी मिले हैं।
पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड
2024 मॉडल बीवायडी eMax 7 को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ 12.8-इंच टचस्क्रीन मिला है जिसने पहले वाले 10.2-इंच स्क्रीन की जगह ली है। इसके अलावा नई प्रीमियम एमपीवी के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और डुअल वायरलेस मोबाइल चार्जर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली एम6 के साथ पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में भी कंपनी मुहैया कराने वाली है।
ये भी पढ़ें : 2024 Kia Carnival Facelift की बुकिंग शुरू, इतनी होगी कीमत और फीचर्स भी हाइटेक
कितनी दमदार है इलेक्ट्रिक MPV
बीवायडी की एम6 पूरी तरह इलेक्ट्रिक एमपीवी है जो 55.4 किलोवाट-आर और 71.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। हालांकि इलेक्ट्रिक मोटर पर कोई विकल्प नहीं मिलता है। भारतीय मार्केट आ रही नई eMax 7 के साथ कंपनी सिर्फ 71.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक दे सकती है। इसका कम दमदार बैटरी पैक 94 बीएचपी ताकत और 180 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 204 बीएचपी ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि एक बार फुल चार्ज करने पर इन दोनों बैटरी पैक को क्रमशः 500 किमी और 530 किमी तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited