BYD ने शुरू की नई eMax 7 MPV की बुकिंग, इतने रुपये में कर सकते हैं ऑर्डर

New BYD eMax 7 Bookings: बीवायडी ने 21 सितंबर से ईमैक्स 7 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसे 8 अक्टूबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ये प्रीमियम एमपीवी होगी जिसकी कीमत काफी ज्यादा होगी।

खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं

मुख्य बातें
  • नई बीवायडी ईमैक्स 7 की बुकिंग शुरू
  • 51,000 रुपये टोकन पर बुकिंग जारी
  • 8 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी कार
New BYD eMax 7 Bookings: चीन की वाहन निर्माता बीवायडी जल्द भारत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 21 सितंबर से ईमैक्स 7 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है जिसे 8 अक्टूबर 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। खरीद का प्लान बना रहे हैं तो 51,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस कार के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, ताजा अगला हिस्सा और पिछला बंपर, नई ग्रिल के साथ सैटिन फिनिश और बिल्कुल नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड एमपीवी के साथ चौड़ा टेलगेट और अपडेटेड एलईडी लाइट्स भी मिले हैं।

पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

2024 मॉडल बीवायडी eMax 7 को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ 12.8-इंच टचस्क्रीन मिला है जिसने पहले वाले 10.2-इंच स्क्रीन की जगह ली है। इसके अलावा नई प्रीमियम एमपीवी के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और डुअल वायरलेस मोबाइल चार्जर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली एम6 के साथ पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में भी कंपनी मुहैया कराने वाली है।
End Of Feed