बिल्कुल नई BYD eMax 7 भारत में हुई लॉन्च, इस कीमत पर Kia Carnival से लेगी पंगा

BYD eMax 7 Launched In India: बीवायडी इंडिया ने नई ईमैक्स 7 एमपीवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है। कंपनी ने ईमैक्स 7 को दो वेरिएंट - प्रीमियम और सुपीरियर में लॉन्च किया है, ये दोनों ही 6 और 7-सीटर लेआउट में पेश किए गए हैं। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 29.90 लाख रुपये तक जाती है।

BYD India ने नई eMax 7 MPV लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • बीवायडी ईमैक्स 7 भारत में हुई लॉन्च
  • 26.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • 6 और 7-सीटर लेआउट में आई कार

BYD eMax 7 Launched In India: बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम चीन की वाहन निर्माता कंपनी है जिसने भारत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च की है। बीवायडी इंडिया ने नई ईमैक्स 7 एमपीवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 26.90 लाख रुपये है। कंपनी ने ईमैक्स 7 को दो वेरिएंट - प्रीमियम और सुपीरियर में लॉन्च किया है, ये दोनों ही 6 और 7-सीटर लेआउट में पेश किए गए हैं। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 29.90 लाख रुपये तक जाती है। इसे आकर्षक स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो पतली ग्रिल, पतले हेडलैंप्स और स्पोर्टी बंपर से साथ होता है। एमपीवी के अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स में भी बदलाव किया गया है।

हाइटेक फीचर्स से लोडेड

बीवायडी ईमैक्स 7 एमपीवी के साथ कंपनी ने हाइटेक फीचर्स की भरमार दी है। केबिन पर नजर डालें तो इसे तीन कतार वाली सीटिंग व्यवस्था दी गई है, यही वजह है कि इसके बीच में अब कैप्टन सीट्स मिली हैं। ये 7-सीटर लेआउट में भी आई है, यानी बीच के हिस्से में बेंच सीट्स मिलेंगी। फीचर्स की बात करें तो 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 5.0-इंच एमआईडी, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पावर अडजस्टेबल और फोल्डिंग विंग मिरर्स, 6-वे अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर और एक टच पर पावर विंडो ऑपरेशन दिए गए हैं।

End Of Feed