BYD ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान, सिंगल चार्ज में चलेगी 650 KM तक
BYD Seal Electric Sedan: बीवायडी ने भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी कार सील इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41 लाख रुपये रखी गई है। ये टेस्ला जैसी दिखने वाली कार है जो सिंगल चार्ज में 650 किमी तक रेंज देती है।
इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1.25 लाख रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
- BYD सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च
- सिंगल चार्ज में 650 किमी तक चलेगी ईवी
- 41 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
BYD Seal Electric Sedan Launched In India: चीन की वाहन निर्माता कंपनी बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम ने भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी कार सील इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 41 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 53 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने ई6 एमपीवी और एट्टो 3 एसयूवी के बाद सील भारत में लॉन्च की है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1.25 लाख रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। अगर आप 31 मार्च से पहले ये बुकिंग करते हैं तो कई फायदे भी मिलेंगे, इनमें होम चार्जर का फ्री इंस्टालेशन, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स और 6 साल का रोडसाइड असिस्टेंस जैसे कई अन्य लाभ शामिल हैं।
तीन वेरिएंट्स में हुई लॉन्च
बीवायडी सील इलेक्ट्रिक सेडान को तीन वेरिएंट्स - डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 41 लाख, 45.55 लाख और 53 लाख रुपये रखी गई है। सील ईवी के साथ दो बैटरी विकल्प मिले हैं - 61.44 किलोवाट-आर और 82.56 किलोवाट-आर। इनमें से कम दमदार बैटरी पैक को सिंगल मोटर दी गई है जो 204 एचपी ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। सिंगल चार्ज में ये 510 किमी तक रेंज देता है। दमदार बैटरी पैक 2-व्हील और 4-व्हील दोनों ड्राइव सिस्टम में आता है, ये 312 एचपी और 360 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। डुअल मोटर में ये 530 एचपी और 670 एनएम पावर जनरेट करता है।
650 किमी तक मिलेगी रेंज
बीवायडी सील का 82.56 किलोवाट-आर बैटरी पैक वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 650 किमी तक रेंज देता है, वहीं ऑल व्हील ड्राइव में ये रेंज घटकर 580 किमी/चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 3.8 सेकंड में ही ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। सील ईवी का बैटरी पैक 150 किलोवाट चार्जिंग सपोर्ट करता है और महज 37 मिनट में ये 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। सामान्य 11 किलोवाट एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में करीब साढ़े आठ घंटे लगते हैं। कंपनी का कहना है कि आउटिंग के दौरान इसे एक इंवर्टर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : होंडा एलिवेट खरीदने वाले हैं तो खुश हो जाएं, पहली बार SUV पर मिला जोरदार डिस्काउंट
लाजवाब लुक, हाइटेक फीचर्स
बीवायडी सील दिखने में बहुत खूबसूरत इलेक्ट्रिक सेडान है जो बहुत कुछ टेस्ला कारों जैसी दिखती है। इसका स्टाइल और डिजाइन काफी आकर्षक है। कार को कूपे जैसा लुक देने के लिए कांच की छत, खास डोर हैंडल्स, बूमरैंग आकार के एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, पिछले हिस्से में कनेक्टिंग बार के साथ एलईडी टेललाइट दिए गए हैं। इसे 19-इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं जो इसके लुक को और आकर्षक बनाते हैं। केबिन भी आलीशान और हाइटेक है, यहां 15.6 इंच इंफोटेनमेंट, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड्सअप डिस्प्ले मिले हैं। इसका केबिन साफ सुथरा और जोरदार दिखता है।
सेफ्टी और मुकाबला दोनों धांसू
सील इलेक्ट्रिक सेडान के साथ सेफ्टी फीचर्स भी तगड़े दिए गए हैं, इनमें 8 तरीके से अडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट के साथ मेमोरी, हीटेड और कूल्ड अगली सीट्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल जोन एसी, 10 एयरबैग्स, एबीएस के साथ हिल होल्ड, ऑटोमैटिक वाइपर्स, 360 डिग्री कैमरा के साथ एडीएएस तकनीक शामिल हैं। यूरो एनकैप में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। भारतीय मार्केट में इस कार का मुकाबला ह्यून्दे आयोनिक 4, किआ ईवी6 और वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज जैसी इलेक्ट्रिक कारों से शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
KTM 390 Adventure की बुकिंग डीलरशिप लेवल पर शुरू, जानें कब लॉन्च होगी
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited