BYD Seal: भारत में शुरू हुई BYD सील की डिलीवरी, 200 लोगों को पहले दिन ही मिली कार
भारत में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसे में दुनिया भर से विभिन्न इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी BYD भी है और कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपनी सेडान सील को भारत में लॉन्च किया था। अब इस कार की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन कंपनी ने 200 कारें लोगों के घरों तक पहुंचा भी दी हैं।
भारत में शुरू हुई BYD सील की डिलीवरी, 200 लोगों को पहले दिन ही मिली कार
BYD Seal: भारतीय कार मार्केट दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट और यह मार्केट अब तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का रुख कर रही है। भारत में लोग इलेक्ट्रिक कारों को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे देखते हुए बहुत सी इलेक्ट्रिक कार कंपनियां भारतीय मार्केट का रुख कर रही हैं। दूसरी तरफ कुछ कंपनियां काफी लंबे समय से देश में मौजूद हैं। ऐसी ही एक कंपनी BYD है जो पिछले 17 सालों से भारत में मौजूद है। हाल ही में चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान सील (BYD Seal) को भारत में लॉन्च किया था। इस कार की बुकिंग शुरू होने के बाद से ही लोग इस कार की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे। अब हाल ही में कंपनी ने इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं, पहले ही दिन 200 से ज्यादा लोगों को उनकी कारें भी डिलीवर कर दी गई हैं।
सबसे महंगी सेडान कार
BYD की सील, भारत में मौजूद कंपनी की सबसे महंगी सेडान कार है और देश में इसकी कीमत 53 लाख रुपये है। कुछ समय पहले ही BYD ने जानकारी दी थी कि बुकिंग के मामले में सील ने 1000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया था। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है क्योंकि अन्य कंपनियों की कारों के मुकाबले आपको कम कीमत में ज्यादा ताकत, बेहतर फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
पावर और फीचर्स
BYD सील में 9 एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, ADAS, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 15.6 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। कार के टॉप वेरिएंट्स में हेड अप डिस्प्ले, ड्राईवर सीट मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार के बेस मॉडल में मौजूद रियर व्हील ड्राईवर सिस्टम 201 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है जबकि कार का टॉप मॉडल 523 हॉर्सपावर की ताकत और 670nm का टॉर्क जनरेट करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited