Tesla की हमशक्ल BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कल भारत में होगी लॉन्च, मिलेगी लंबी रेंज

BYD Seal Electric Sedan: बिल्ड योर ड्रीम यानी बीवायडी भारतीय मार्केट में एक एसयूवी और एमपीवी लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी कल यानी 5 मार्च 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान देश में लॉन्च करने वाली है जो दिखने में टेस्ला जैसी है।

BYD Seal Electric Sedan India Launch Tomorrow

लुक के मामले में ये जोरदार है और इसे टेस्ला की नकल कहना गलत नहीं होगा।

मुख्य बातें
  • बीवायडी सील कल भारत में होगी लॉन्च
  • कंपनी की देश में पहली इलेक्ट्रिक सेडान
  • दिखने में टेस्ला की हमशक्ल है ये कार

BYD Seal Launch Tomorrow: बीवायडी इंडिया 5 मार्च को अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च करने वाली है जिसका नाम सील रखा गया है। लुक के मामले में ये जोरदार है और इसे टेस्ला की नकल कहना गलत नहीं होगा। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार भारतीय मार्केट के लिए इस ईवी को शोकेस किया था, इसके अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च करने का टार्गेट लेकर कंपनी चल रही थी। हालांकि अब इसकी बिक्री कुछ देरी से, लेकिन जल्द शुरू होने वाली है। ये कंपनी का भारत में तीसरा बॉडी टाइप होगा जिसे ई6 एमपीवी और एट्टो 3 एसयूवी के बाद लॉन्च किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ये कंपनी की देश में सबसे महंगी कार होने वाली है।

570 किमी तक मिलेगी रेंज

बीवायडी सील का मुकाबला विदेशी मार्केट में बीएमडब्ल्यू आई4 और टेस्ला मॉडल 3 के साथ होता है। ये एक चार दरवाजों वाली सेडान है जो लुक में जोरदार और केबिन के मामले में आरामदायक है। इसमें 82.4 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 570 किमी तक रेंज देता है। रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में 308 बीएचपी ताकत और 360 एनएम पीक टॉर्क मिलता है। 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 520 किमी तक चलाया जा सकता है, वहीं इसकी ताकत 523 बीएचपी ताकत और 670 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

ये भी पढ़ें : होंडा एलिवेट खरीदने वाले हैं तो खुश हो जाएं, पहली बार SUV पर मिला जोरदार डिस्काउंट

कितनी होगी इसकी कीमत

भारतीय मार्केट में इस कार को पूरी तरह आयात कर बेचा जाएगा, ये कार 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग और 7 किलोवाट एसी चार्जिंग सपोर्ट करती है। अनुमान है कि भारत में इस इलेक्ट्रिक सेडान की एक्सशोरूम कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी। बीवायडी ने सबसे बड़ी खबर ग्राहकों को ये दी है कि 30 अप्रैल से पहले इस कार की बुकिंग करने वालों का एक कॉन्टेस्ट होगा। इस कॉन्टेस्ट में जीतने वालों को यूएफा यूरो 2024 का एक मैच देखने को मिलेगा। इसके लिए फ्लाइट टिकेट और मैच की टिकट मुफ्त दी जाएगी, विजाताओं के नाम की घोषणा मई 2024 में की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited