BYD भारत में लॉन्च करेगी तीसरी कार, 500 हॉर्सपावर की ताकत और फीचर्स शानदार
चीनी कार निर्माता कंपनी BYD जल्द ही भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, सील सेडान को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस कार के साथ भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। आइये जानते हैं इस कार के कुछ खास फीचर्स, इसकी लॉन्च डेट और भारत में लॉन्च होने पर इस कार की कीमत क्या होगी।
BYD भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक सेडान
BYD Seal Sedan Car: चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD यानी बिल्ड योर ड्रीम्स, जल्द ही भारत में अपनी तीसरी कार लॉन्च कर सकती है। यह कोई और नहीं बल्कि BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी। भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वाले लोग काफी लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल भारत में कंपनी की दो कारें मौजूद हैं जिनमें से एक Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार और दूसरी इलेक्ट्रिक MPV e6 है। BYD Seal की झलक हमें पिछले साल ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी और इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से कार की लॉन्च में देरी हो गई।
रेंज और ताकतकंपनी द्वारा यह इलेक्ट्रिक सेडान कार दो मॉडल्स में पेश की जायेगी जिनमें से एक 61.4 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ आपको 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। दूसरा मॉडल 82.5 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जो आपको एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता देगा। यह कार 150kW की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी और इस कार में ड्यूल मोटर्स के साथ आपको 523 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: टेस्ला को चुनौती देने ये चीनी कंपनी कर रही है मैक्सिको का रुख!
कार के अन्य शानदार फीचर्सइस कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो आपको कार में LED डीआरएल और LED टेल लाइट मिलती हैं। इसके साथ ही कार में आपको 15.6 इंच का एक घुमने वाली टचस्क्रीन के साथ आने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर भी मिलता है। सेफ्टी के पैमानों के हिसाब से भी यह कार काफी दमदार है और यूरोपियन NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।
कीमत और मुकाबलामाना जा रहा है कि इस कार को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की कीमत इसे और ज्यादा प्रीमियम बना देती है और माना जा रहा है कि इस कार को 65-70 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कीमत और इतने दमदार फीचर्स के साथ BYD की Seal इलेक्ट्रिक सेडान कार BMW i4 और भारत में किआ की सबसे महंगी कार EV6 को कड़ी चुनौती दे सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited