BYD भारत में लॉन्च करेगी तीसरी कार, 500 हॉर्सपावर की ताकत और फीचर्स शानदार

चीनी कार निर्माता कंपनी BYD जल्द ही भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार, सील सेडान को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस कार के साथ भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। आइये जानते हैं इस कार के कुछ खास फीचर्स, इसकी लॉन्च डेट और भारत में लॉन्च होने पर इस कार की कीमत क्या होगी।

BYD भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक सेडान

BYD Seal Sedan Car: चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD यानी बिल्ड योर ड्रीम्स, जल्द ही भारत में अपनी तीसरी कार लॉन्च कर सकती है। यह कोई और नहीं बल्कि BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी। भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक कार पसंद करने वाले लोग काफी लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे। फिलहाल भारत में कंपनी की दो कारें मौजूद हैं जिनमें से एक Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार और दूसरी इलेक्ट्रिक MPV e6 है। BYD Seal की झलक हमें पिछले साल ऑटो एक्सपो में देखने को मिली थी और इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से कार की लॉन्च में देरी हो गई।

रेंज और ताकतकंपनी द्वारा यह इलेक्ट्रिक सेडान कार दो मॉडल्स में पेश की जायेगी जिनमें से एक 61.4 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ आपको 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। दूसरा मॉडल 82.5 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जो आपको एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक की दूरी तय करने की क्षमता देगा। यह कार 150kW की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ आएगी और इस कार में ड्यूल मोटर्स के साथ आपको 523 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी।

End Of Feed