एसयूवी सेगमेंट में आया नया नवेला मुकाबला, जोरदार लुक और लग्जरी कार वाले फीचर्स

हाल ही में जेनेवा अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो का आयोजन किया गया था और इस दौरान चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार सील U की पहली झलक पेश की। आपको बता दें कि कंपनी के सील नामक कारों के लाइनअप में यह अगली कार होगी और कंपनी पहले ही सील नाम से अपनी सेडान को भारत में उतार चुकी है।

BYD Seal U SUV

BYD ने पेश की सील U एसयूवी की पहली झलक

BYD Seal U SUV: पांच सालों के बाद स्विट्जरलैंड के जेनेवा में अंतर्राष्ट्रीय मोटर शो का आयोजन हुआ है और इसी दौरान दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता मानी जाने वाली कंपनी BYD ने अपनी सील U एसयूवी कार की पहली झलक को पेश किया है। BYD की यह एसयूवी कार चीनी मार्केटों में उपलब्ध है और वहां ये कार BYD सॉन्ग के नाम से बिकती है। जेनेवा कार शो में इस एसयूवी की झलक दिखाकर कंपनी ने यूरोपीय मार्केटों में इसे उतारने के अपने फैसले को साफ कर दिया है। आपको बता दें कि यह कार सील लाइनअप की अगली कार होगी और सील नाम से कंपनी की सेडान कार मार्केट में पहले से ही मौजूद है।

BYD सील U की ताकतयह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो विभिन्न बैटरी विकल्पों के साथ आती है जिनमें से एक 71 kWh और दूसरा 87 kWh का विकल्प है। जहां 71 Kwh की बैटरी वाला विकल्प 207 हॉर्सपावर की ताकत के साथ आपको 520 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, वहीं 87 kWh की बैटरी वाला विकल्प 605 किलोमीटर की रेंज के साथ 221 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। इस कार की अधिकतम स्पीड 175 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

यह भी पढ़ें: 9 लाख से भी कम में खरीद लेंगे ये हाइब्रिड सेडान, मिलेगा छप्पर फाड़ माइलेज

BYD सील U के अन्य फीचर्सBYD सील U एसयूवी का स्टैण्डर्ड वैरिएंट 19 इंच के एलॉय पहियों के साथ आता है। इसकी हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट भी LED है और इस कार में आपको वीगन लेदर से बनी सीट देखने को मिलती हैं। कार में 15.6 इंच का रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। फिलहाल भारत में BYD की तीन कारें, Atto 3 एसयूवी, E6 MPV और सील सेडान कारें मौजूद हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited