Kia Carnival से पंगा लेने चीन से भारत आ रहा नया मुकाबला, जानें कितनी खास है e-MPV

BYD India Teased New e6 MPV: बीवायडी इंडिया ने नई ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी का टीजर जारी कर दिया है। इसे नई डिजाइन और भरपूर नए फीचर्स के अलावा पावरट्रेन में भी बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसका नाम एम6 है, हालांकि भारतीय मार्केट में इसका नाम ई6 होगा।

ग्लोबल मार्केट में इसका नाम एम6 है, हालांकि भारतीय मार्केट में इसका नाम ई6 होगा

मुख्य बातें
  • भारत के लिए BYD e6 का टीजर जारी
  • जोरदार रेंज वाली नई इलेक्ट्रिक MPV
  • Kia Carnival से सीधी टक्कर लेगी

BYD India Teased New e6 MPV: चीन की वाहन निर्माता कंपनी बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम ने भारतीय मार्केट के लिए नई ई6 एमपीवी का टीजर जारी किया है। इसे नई डिजाइन और भरपूर नए फीचर्स के अलावा पावरट्रेन में भी बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसका नाम एम6 है, हालांकि भारतीय मार्केट में इसका नाम ई6 होगा। इस कार के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, ताजा अगला हिस्सा और पिछला बंपर, नई ग्रिल के साथ सैटिन फिनिश और बिल्कुल नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड एमपीवी के साथ चौड़ा टेलगेट और अपडेटेड एलईडी लाइट्स भी मिले हैं।

पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

2024 मॉडल बीवायडी ई6 को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ 12.8-इंच टचस्क्रीन मिला है जिसने पहले वाले 10.2-इंच स्क्रीन की जगह ली है। इसके अलावा नई प्रीमियम एमपीवी के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और डुअल वायरलेस मोबाइल चार्जर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली एम6 के साथ पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में भी कंपनी मुहैया कराने वाली है।

End Of Feed