कल से शुरू हो जाएगी नई BYD eMax 7 की बुकिंग, इस कीमत पर होगी ऑर्डर

BYD eMax 7 Bookings To Open Tomorrow: बीवायडी 8 अक्टूबर को भारत में नई इमैक्स 7 इलेक्ट्रिक एमपीवी लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कल यानी 21 सितंबर से कंपनी इसकी बुकिंग लेना शुरू करेगी। नई बीवायडी eMax 7 को 51,000 रुपये टोकन देकर बुक किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में इसे 530 किमी तक चलाया जा सकता है।

BYD eMax 7 Booking Date

8 अक्टूबर 2024 से इसकी बिक्री देश में शुरू होगी।

मुख्य बातें
  • BYD eMax 7 की बुकिंग कल से शुरू
  • 8 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी
  • सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज

BYD eMax 7 Bookings To Open Tomorrow: पॉपुलर कार ब्रांड बीवायडी यानी बिल्ड योर ड्रीम जल्द भारत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी 21 सितंबर यानी कल से ईमैक्स 7 के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी, वहीं 8 अक्टूबर 2024 से इसकी बिक्री देश में शुरू होगी। विदेशी मार्केट में इसे एम6 नाम से बेचा जाता है, वहीं भारतीय मार्केट के लिए इसका नाम ईमैक्स 7 रखा गया है। इस कार के साथ नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, ताजा अगला हिस्सा और पिछला बंपर, नई ग्रिल के साथ सैटिन फिनिश और बिल्कुल नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड एमपीवी के साथ चौड़ा टेलगेट और अपडेटेड एलईडी लाइट्स भी मिले हैं।

पैसा वसूल फीचर्स से लोडेड

2024 मॉडल बीवायडी eMax 7 को खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं, इसके साथ 12.8-इंच टचस्क्रीन मिला है जिसने पहले वाले 10.2-इंच स्क्रीन की जगह ली है। इसके अलावा नई प्रीमियम एमपीवी के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सिलेक्टर डायल और डुअल वायरलेस मोबाइल चार्जर दिए गए हैं। ध्यान रहे कि ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली एम6 के साथ पैनोरमिक सनरूफ, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलते हैं। ये फीचर्स भारत में भी कंपनी मुहैया कराने वाली है।

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki WagonR Waltz Edition हुआ लॉन्च, कीमत जान हैप्पी हो जाएगी दिवाली

कितनी दमदार है इलेक्ट्रिक MPV

बीवायडी की एम6 पूरी तरह इलेक्ट्रिक एमपीवी है जो 55.4 किलोवाट-आर और 71.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक विकल्पों के साथ आती है। हालांकि इलेक्ट्रिक मोटर पर कोई विकल्प नहीं मिलता है। भारतीय मार्केट आ रही नई eMax 7 के साथ कंपनी सिर्फ 71.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक दे सकती है। इसका कम दमदार बैटरी पैक 94 बीएचपी ताकत और 180 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं 204 बीएचपी ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि एक बार फुल चार्ज करने पर इन दोनों बैटरी पैक को क्रमशः 500 किमी और 530 किमी तक चलाया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited