Car Prices: पंजाब में अब महंगी हुई कारें और बाइक्स, यहां जानिये क्या है पूरा मामला
पंजाब में कारों और बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा कारों और बाइक्स पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में बढ़ोत्तरी की थी जिसके बाद यह बदलाव देखने को मिला है। एक सर्कुलर के माध्यम से सरकार ने इस बारे में जानकारी दी थी और नए टैक्स स्लैब की कीमतों को लागू भी किया जा चुका है।
पंजाब में अब महंगी हुई कारें और बाइक्स, यहां जानिये क्या है पूरा मामला
Car Prices: पंजाब में रहते हैं और कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। हाल ही में पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा कारों और बाइक्स पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सरकार द्वारा लिए गए इस एक फैसले की वजह से अब पंजाब में कार के साथ-साथ बाइक की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। टैक्स में किये गए बदलाव के बाद अब अलग-अलग सेग्मेंट की कारों और बाइक्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।
कितनी महंगी हुईं कारें?
मोटर व्हीकल टैक्स में किये गए बदलाव के बाद 14 लाख रुपये कीमत वाली सेडान कारों की कीमतों में अब 7000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरी तरफ एंट्री लेवल कारों, 4 से 6 लाख रुपये कीमत वाली कारों, की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। वहीँ SUVs की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली SUV को खरीदने के लिए अब आपको 20,000 रुपये अधिक देने होंगे। सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट की कारों में देखने को मिली है। 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में लगभग 13% की बढ़ोत्तरी की गई है।
यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी
बाइक्स की कीमतें भी बढीं
1 लाख रुपये से कम कीमत वाली बाइक्स पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स को बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है। अगर बाइक की कीमत 1 से 2 लाख रुपये के बीच है तो अब उसपर 10% तक का मोटर व्हीकल टैक्स देना होगा। आपको बता दें कि बदलाव से पहले 1 लाख से कम कीमत वाली बाइक पर 7% और 1 से 2 लाख रुपये कीमत वाली बाइक्स पर 9% जितना मोटर व्हीकल टैक्स लगाया जाता था। साथ ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बाइक्स के मामले में एक नया टैक्स स्लैब भी जोड़ा है और अब 2 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली बाइक्स पर 11% तक का मोटर व्हीकल टैक्स वसूला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited