Car Prices: पंजाब में अब महंगी हुई कारें और बाइक्स, यहां जानिये क्या है पूरा मामला

पंजाब में कारों और बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा कारों और बाइक्स पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में बढ़ोत्तरी की थी जिसके बाद यह बदलाव देखने को मिला है। एक सर्कुलर के माध्यम से सरकार ने इस बारे में जानकारी दी थी और नए टैक्स स्लैब की कीमतों को लागू भी किया जा चुका है।

पंजाब में अब महंगी हुई कारें और बाइक्स, यहां जानिये क्या है पूरा मामला

Car Prices: पंजाब में रहते हैं और कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। हाल ही में पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा कारों और बाइक्स पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। सरकार द्वारा लिए गए इस एक फैसले की वजह से अब पंजाब में कार के साथ-साथ बाइक की कीमतों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। टैक्स में किये गए बदलाव के बाद अब अलग-अलग सेग्मेंट की कारों और बाइक्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।

कितनी महंगी हुईं कारें?

मोटर व्हीकल टैक्स में किये गए बदलाव के बाद 14 लाख रुपये कीमत वाली सेडान कारों की कीमतों में अब 7000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरी तरफ एंट्री लेवल कारों, 4 से 6 लाख रुपये कीमत वाली कारों, की कीमतों में 2000 से 3000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। वहीँ SUVs की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। 20 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली SUV को खरीदने के लिए अब आपको 20,000 रुपये अधिक देने होंगे। सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट की कारों में देखने को मिली है। 25 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कारों पर लगने वाले मोटर व्हीकल टैक्स में लगभग 13% की बढ़ोत्तरी की गई है।

End Of Feed