कार सर्विस का बिल हो जाएगा आधा, बस अपनाएं ये आसान टिप्स और ट्रिक्स

कार खरीदने के बाद लोगों को पेट्रोल भरवाना तय हो चुका खर्च लगता है, इसके अलावा जो तय नहीं होता वो मेंटेनेंस पर होने वाला एक्सपेंस होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे आप सर्विसिंग की लागत आधी कर सकते हैं।

कार की सर्विस में कितना खर्च आएगा, इसकी जानकारी वर्कशॉप पहुंचने के बाद ही मिलती है

मुख्य बातें
  • सर्विसिंग पर खर्च हो जाएगा आधा
  • रखना होगा बस इन बातों का ध्यान
  • कार की उम्र में हो जाएगा इजाफा

How To Reduce Car Service Cost Tips And Tricks: भारतीय परिवार में घर खरीदने के बाद शायद जो दूसरी सबसे बड़ी खरीद होती है वो कार होती है। कार खरीदने से लेकर उसे मेंटेन करके रखना देश के लोगों के लिए बड़ा खर्च माना जाता है और ग्राहक इसे खरीदते समय ही ईंधन, टैक्स और मेंटेनेंस के अलावा कार फाइनेंस और महंगे इंश्योरेंस को अपने बजट में लेकर चलते हैं। जितनी कार चलेगी, उतना पेट्रोल लगेगा जो ग्राहक को पता होता है और आसानी से इसका बजट निर्धारित किया जा सकता है। लेकिन कार की सर्विस में कितना खर्च आएगा, इसकी जानकारी वर्कशॉप पहुंचने के बाद ही मिलती है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं कैसे आप कार के मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च को बहुत कम कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

इंजन ऑयल पर ध्यान दें

संबंधित खबरें

कार का मेंटेनेंस घटाना चाहते हैं तो आपको इसके इंजन ऑयल पर विशेष ध्यान देना होगा। यहीं से कार की बेहतर और बेकार स्थिति का फैसला होता है। हर 6 महीने के अंतराल या करीब 10,000 किमी पूरा होने पर अगर आप कार का इंजन ऑयल बदलते हैं तो आगे मेंटेनेंस पर बहुत कम खर्च होगा। इसके अलावा जानकार की राय और इंटरनेट पर देखकर आप अपनी कार के सही इंजन ऑयल भी चुनें।

संबंधित खबरें
End Of Feed