Car Interior Cleaning Tips: घर में ही कार का केबिन साफ करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, चकम उठेगी धन्नो
Car Interior Cleaning Tips in Hindi: कार का केबिन पूरी तरह साफ कराना अगर आपको थोड़ा महंगा लगता है तो घर बैठे भी इसकी डीप क्लीनिंग कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं जिससे कार का इंटीरियर चमक उठेगा।
घर बैठे भी कार का इंटीरियर किसी प्रोफेशनल जैसे साफ कर सकते हैं।
प्रोफेशनल भी इसके सामने होंगे फीके
स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें पूरा प्रोसेस
How To Clean Car Cabin At Home: कार का केबिन गंदा होने पर इसमें बैठने का मजा किरकिरा हो जाता है, इसके अलावा बदबू और कीटाणू आपकी सेहत भी खराब कर सकते हैं। ये काम बाहर किसी दुकान से करवाना अगर आपको थोड़ा महंगा लगता है तो घर बैठे भी कार का इंटीरियर किसी प्रोफेशनल जैसे साफ कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए वैक्यूम क्लीनर बड़ी जरूरत बन जाता है, अगर आपके पास ये है तो बाकी की चीजें आसानी से उपलब्ध और ज्यादातर आपके घर में मौजूद होती हैं। आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप कार क्लीन करने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1. सबसे पहले कचरा निकालें और कार के अंदर आपको छोटा या बड़ा दिख रहा हो जैसे खिलौने, चश्मा या चार्जर आदि बाहर निकाल दें।
2. कार के फ्लोर मैट को पहले बाहर निकालें और अच्छी तरह से साफ कर लें, इससे केबिन की सफाई काफी आसान और बेहतर हो जाती है।
3. वैक्यूम क्लीनर की मदद से कार को अच्छी तरफ साफ करें, फ्लोर, डैशबोर्ड, कप होल्डर, सीट्स के बीच और ट्रे को क्ली करें।
4. अंदर से सफाई के दौरान आपको कार की खिड़कियां और बैक मिरर्स साफ कर लेना चाहिए। इससे कार की सफाई दिखने लगती है।
5. सेंटर कंसोल की सफाई भी आपको अच्छे से करनी चाहिए, इस पर बटनों से लेकर स्क्रीन और स्टीयरिंग के पीछे वाले हिस्से को साफ करें।
6. डैशबोर्ड की सफाई के दौरान आपको ना सिर्फ इसकी धूल साफ करनी चाहिए, बल्कि सेनीटाइजर या अन्य डिसइंफेक्टेंट से सफाई करें।
7. स्टीयरिंग की सफाई पर भी आपको खासा ध्यान देना चाहिए, ये लगातार आपके हाथ से संपर्क में होता है और पसीने से गंदा होता है।
8. कार के अंदर से अगर सफाई के बाद भी बदबू आ रही है, तो फ्लोर मैट लगाने से पहले कार के फ्लोर पर बेकिंग सोडा छिड़क दें।
9. अगर आपके दिमाग में इस सफाई की अवधि को लेकर सवाल है, तो आप साल में दो बार अच्छे से केबिन की सफाई कर सकते हैं।
10. टिप टॉप कंडिशन वाला केबिन कार का असली फील देता है, ये खुशबूदार और साफ-सुथरा हो तो ये मजा दोगुना हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited