Car Interior Cleaning Tips: घर में ही कार का केबिन साफ करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, चकम उठेगी धन्नो

Car Interior Cleaning Tips in Hindi: कार का केबिन पूरी तरह साफ कराना अगर आपको थोड़ा महंगा लगता है तो घर बैठे भी इसकी डीप क्लीनिंग कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं जिससे कार का इंटीरियर चमक उठेगा।

घर बैठे भी कार का इंटीरियर किसी प्रोफेशनल जैसे साफ कर सकते हैं

मुख्य बातें
घर पर कैसे साफ करें कार का केबिन
प्रोफेशनल भी इसके सामने होंगे फीके
स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें पूरा प्रोसेस

How To Clean Car Cabin At Home: कार का केबिन गंदा होने पर इसमें बैठने का मजा किरकिरा हो जाता है, इसके अलावा बदबू और कीटाणू आपकी सेहत भी खराब कर सकते हैं। ये काम बाहर किसी दुकान से करवाना अगर आपको थोड़ा महंगा लगता है तो घर बैठे भी कार का इंटीरियर किसी प्रोफेशनल जैसे साफ कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए वैक्यूम क्लीनर बड़ी जरूरत बन जाता है, अगर आपके पास ये है तो बाकी की चीजें आसानी से उपलब्ध और ज्यादातर आपके घर में मौजूद होती हैं। आगे हम आपको स्टेप बाय स्टेप कार क्लीन करने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।

1. सबसे पहले कचरा निकालें और कार के अंदर आपको छोटा या बड़ा दिख रहा हो जैसे खिलौने, चश्मा या चार्जर आदि बाहर निकाल दें।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed