घटती मांग को डिस्काउंट से बढ़ाने में जुटी भारतीय ऑटो इंडस्ट्री, ग्राहकों की मौज

Discounts On Cars In August 2024: मारुति सुजुकी ने लेकर टाटा मोटर्स और ह्यून्दे से लेकर महिंद्रा तक, सभी कंपनियां कारों की गिरती डिमांड को पटरी पर लाने के लिए बड़े डिस्काउंट दे रही हैं। अगस्त 2024 में वाहन निर्माताओं ने अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जो पिछले साल इसी महीने लगभग आधे थे।

इसका सबसे बड़ा उद्देश्य शोरूम पर मौजूद स्टॉक को क्लीयर करना है

मुख्य बातें
  • कारों पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट
  • अगस्त में ऑफर्स लगभग दुगने हो गए
  • घटती मांग को बढ़ाने की कोशिश जारी

Discounts On Cars In August 2024: भारतीय मार्केट में जहां मार्च 2024 तक ऐसा लग रहा था कि वाहनों की बिक्री कोविड महामारी के पहले वाले स्तर पर पहुंच रही है। अब इस बिक्री में कंपनियां लगातार गिरावट दर्ज कर रही हैं जो इनके लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। अगस्त 2024 में वाहन निर्माताओं ने अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जो पिछले साल इसी महीने लगभग आधे थे। अनुमान ये भी है कि ना सिर्फ त्योहारों के सीजन तक, बल्कि साल के अंत तक कंपनियां अपनी कारों पर बंपर ऑफर्स देने वाली हैं। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य शोरूम पर मौजूद स्टॉक को क्लीयर करना है।

ग्राहकों की हो रही है मौज

कारों पर भारी छूट का सीधा फायदा ग्राहकों को हो रहा है, यहां उन ग्राहकों की मौज हो रही है जो इस समय या त्योहारी सीजन में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। यहां लगभग सभी बड़े कार ब्रांड्स अपनी गाड़ियों पर तगड़े डिस्काउंट दे रहे हैं जिनमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और ह्यून्दे से लेकर महिंद्रा तक कारें शामिल हैं। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अन्य कई फायदे शामिल हैं।

End Of Feed