भारत में वाहनों की रिकॉर्ड मांग, कार-टू व्हीलर-तिपहिया से लेकर ट्रैक्टर तक फेवरेट

Car And Two Wheeler Sales In India: भारत में यात्री वाहनों तथा तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। ऐसे में अब सबकी नजर त्योहारों पर है। और डीलर्स उम्मीद कर रहे हैं कि फेस्टिव सीजन मे रिकॉर्ड बिक्री होगी

कारों की बिक्री बढ़ी

Car And Two Wheeler Sales In India: भारत में यात्री वाहनों तथा तिपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। ऑटो डीलर संगठन फाडा के अनुसार अप्रैल-सितंबर में वाहनों की बिक्री बढ़कर 1.10 करोड़ इकाई (1,10,79,116 इकाई) हो गई, जबकि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह 1.01 करोड़ इकाई (1,01,79,072 इकाई) थी। इस दौरान सबसे ज्यादा तिपहिया वाहन की रही है।

कारों का क्या है हाल

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 18,08,311 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,02,905 इकाई थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया के अनुसार ने कहा कि इसमें न केवल सालाना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि हुई, बल्कि रिकॉर्ड खुदरा बिक्री भी देखी गई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री 18,08,311 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के 17,02,905 इकाई के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गई।

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में वाहनों की बिक्री में लचीलापन रहा जिससे कुल खुदरा वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि समान अवधि में सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में अधिकतम वृद्धि देखी गई।

End Of Feed