31 मार्च से नहीं खरीद पाएंगे ये कारें, कंपनी इस वजह से कर रही बंद

देश में अप्रैल से नया रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नियम लागू होने वाला है। जिससे कई कारों को अप्रैल 2023 से बंद किया जा सकता है। आरडीई के नए नियम से वाहनों में रियल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन लेवल की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगा होगा।

देश में अप्रैल से नया रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नियम लागू होने वाला है। जिससे कई कारों को अप्रैल 2023 से बंद किया जा सकता है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा की 3 कारें हो सकती हैं बंद
  • BS6 नॉर्म हो जाएगा लागू
  • मारुति की कुछ कारें होंगी बंद

देश में अप्रैल से नया रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) नियम लागू होने वाला है। जिससे कई कारों को अप्रैल 2023 से बंद किया जा सकता है। आरडीई के नए नियम से वाहनों में रियल-टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन लेवल की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगा होगा, जो उत्सर्जन पर कड़ी नजर रखने के लिए उत्प्रेरक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे प्रमुख हिस्सों की लगातार निगरानी करेगा। तो चलिए अप्रैल से बंद होने वाली कारों पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

होंडा की ये कारें हो सकती हैं बंद

संबंधित खबरें

होंडा मार्च 2023 तक सिटी और जैज के साथ डब्ल्यूआर-वी का उत्पादन बंद कर सकती है, इससे नए उत्पादों के लिए जगह बनेगी। इनकी जगह बाजार एक नई कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed