Car News India: महिंद्रा और ह्यून्दे समेत 8 कार कंपनियों पर लग सकता है 7300 करोड़ का जुर्माना, ये है वजह

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। इस मार्केट में ह्यून्दे, महिंद्रा, किआ और होंडा जैसी जानी मानी कार निर्माता कंपनियां मौजूद हैं। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि होंडा, ह्यून्दे, महिंद्रा और किआ समेत 8 कार निर्माता कंपनियों पर 7300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। खबर आने के बाद से ही कार निर्माताओं के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

महिंद्रा और ह्यून्दे समेत 8 कार कंपनियों पर लग सकता है 7300 करोड़ का जुर्माना, ये है वजह

Car News India: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है। इस मार्केट में एक से बढ़कर एक कार निर्माता कंपनियां मौजूद हैं। खबर आ रही है कि महिंद्रा, ह्यून्दे, होंडा और किआ समेत 8 कार निर्माता कंपनियों पर भारत सरकार द्वारा 7300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। खबर आने के बाद से ही कुछ अग्रणी कार निर्माता कंपनियों के शेयरों पर इसका असर दिखने लगा है और इन्वेस्टर्स कार निर्माता कंपनियों के शेयर बेचने लगे हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला है और किस वजह से इन कंपनियों पर 7300 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है।

इस वजह से लगेगा जुर्माना

कुछ कार निर्माता कंपनियों की कारों के एमिशन तय नियमों से अधिक पाए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण भारतीय कार निर्माता कंपनी ह्यून्दे पर सबसे अधिक, 2800 करोड़ रुपये, का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ ही महिंद्रा पर 1800 करोड़ और किआ पर 1300 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं कि सरकार द्वारा कारों के एमिशन के लिए क्या नियम तय किये गए हैं।

End Of Feed